
irctc indian railway news latest and train enquiry system
जबलपुर। भारतीय रेल के एक अधिकारी ने स्पेशल ट्रेन की सवारी की। जैसे ही ट्रैक पर एक पुल आया अफसर ने ट्रेक रुकवा दी। ट्रेन करीब आधे घंटे तक पुल पर ही खड़ी रही। अधिकारी के अचानक पुल पर ट्रेन रुकवाए जाने से अन्य अधिकारियों की सांसें फूल गई। उन्होंने तक जाकर राहत ली जब रेल अधिकारी ने ट्रेन को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। दरअसल, पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लई बुधवार को रेल ट्रैक का जायजा लेने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने जीएम स्पेशल ट्रेन को जगह-जगह रुकवाकर पटरियों, रेल ब्रिज और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।
झापर मेजर ब्रिज पर रोकी ट्रेन
पमरे जीएम बुधवार को सिंगरौली-कटनी खंड के निरीक्षण पर निकले थे। जीएम ने दोपहर को डुबरीकलां-ब्यौहारी के बीच झापर मेजर ब्रिज पर जीएम स्पेशल टे्रन रुकवा दी। किमी क्रमांक १२०१/५-८ स्थित इस ब्रिज पर आधा घंटे गहन निरीक्षण के बाद टे्रन आगे बढ़वाई। उन्होंने बारा-विजयसोटा स्टेशन के बीच स्थित २ डिग्री की कर्व नम्बर ३७ पर भी टे्रन के ब्रेक लगवा दिए। यहां २० मिनट तक निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना हुई।
डीआरएम थे साथ
जबलपुर डिवीजन के डीआरएम मनोज सिंह व मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ सिंगरौली पहुंचे जीएम पिल्लई ने सुबह नौ बजे से शात सात बजे तक जगह-जगह टे्रन रोककर निरीक्षण किया। जीएम ने गोंडावली, बरगवा, मझौली, ब्यौहारी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा रेल संचालन आदि की जानकारी ली। स्टेशनों पर खान-पान सुविधा, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, साफ-सफाई, बुकिंग कार्यालय देखे।
सांसद ने की मुलाकात
जीएम ने सिंगरौली ट्रैक पर रेलवे क्रॉसिंग, झापर पर ब्रिज, कर्व का निरीक्षण भी किया। गोंडावली में सीधी सांसद रीती पाठक ने जीएम से मिलकर रीवा-सीधी-सिंगरौली नई लाइन के कार्य पर चर्चा की। इरकान के महाप्रबंधक एवं मुख्य महाप्रबंधक ने भी सिंगरौली-कटनी दूसरी रेल लाइन को लेकर जीएम से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पीसीसीएम एसके दास, पीसीओएम मनोज सेठ, पीसीसीई एमबी विजय सहित मुख्यालय व डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ थे।
Published on:
01 Mar 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
