
IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status jabalpur JN
जबलपुर। शहर से कोलकाता के लिए जल्द ही एक फुल एसी ट्रेन दौड़ेगी। इस ट्रेन के नए कोच पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय में पहुंच गए है। नई ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक बार जबलपुर से पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन के बीच होगा। इसके शुरू होते ही शहर और पमरे को रेलवे की हमसफर ट्रेन का साथ मिल जाएगा। हमसफर सुपरफास्ट के नए कोच के शहर पहुंचने के बाद अब उसका संचालन शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जल्द ही इसके शुरू होने की तारीख घोषित होगी।
कटनी-बीएसपी होकर चलेगी
रेलवे ने 1 नवंबर से लागू हुए नए टाइम टेबल में जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को जगह दी है। इसके मुताबिक हमसफर एक्सप्रेस 22193 प्रत्येक बुधवार को रात 8.10 बजे जबलपुर से रवाना होगी। गुरुवार को दोपहर 15.30 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। वापिसी में 22194 हमसफर ट्रेन गुरुवार को रात 8.25 बजे सांतरागाछी से रवाना होकर शुक्रवार को शाम 5 बजे जबलपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन कटनी, अनूपपुर, बिलासपुर , झारसुगड़ा, टाटा नगर, खडग़पुर होकर संतरागाची पहुंचेगी।
ये ट्रेन सुबह ५.२८ पर पहुंचेगी सिहोरा
रेलवे ने भोपाल-इटारसी विंध्यांचल एक्सप्रेस के सिहोरा रोड स्टेशन पर पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है। यह 21 दिसम्बर से लागू होगा। सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि गुरुवार से ट्रेन संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सिहोरा रोड स्टेशन पर सुबह 05:28 बजे पहुंचेगी। दो मिनट ठहरने के बाद यह टे्रन 05:30 बजे आगे कि ओर रवाना होगी। सीपीआरओ ने बताया कि आगामी 1 जनवरी से दो अन्य पैसेंजर टे्रनों की समय सारिणी में भी परिवर्तन होने जा रहा है। इन टे्रनों में 51603 बीना-कटनी पैसेंजर व 59822 भिंड-कोटा पैसेंजर शामिल हैं।
देर से आईं टे्रनें
उत्तर भारत में कोहरे के कारण टे्रनों के देर से चलने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। ट्रैक पर कोहरे के चलते टे्रनें लेट हो रही हैं। 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.10 घंटे देर से आई। इसी तरह १२१९१ डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1.05 घंटे, 22131 डाउन पुणे-मंडुआडीह सुपरफास्ट 2.35 घंटे, 15205 अप लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 1.25 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 51189 डाउन इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर दो घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.05 घंटे, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 1.15 घंटे देर से आई।
Published on:
20 Dec 2017 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
