
irctc indian railway train inquiry and train time table latest news
जबलपुर। भारतीय रेल ने अपनी 10 ट्रेनों के संचालन पर अस्थाई रोक लगा दी है। इन ट्रेनों के पहिए को एक माह के लिए रोके जाने से यात्रियों की दिक्कतें बढऩा तय माना जा रहा है। इसमें पैसेंजर सहित इंटरसिटी ट्रेनें शामिल है। रेलवे के निर्णय से पश्चिम मध्य रेल की ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। रेल ट्रैक के अनुरक्षण कार्य के लिए इन ट्रेनों को अस्थाई रुप से बंद किए जाने की बात कही जा रही है।
अप-डाउनर्स मजबूर
रेलवे ने गुरुवार से पूरे एक माह के लिये रेल मंडल के सतना-इटारसी के बीच पटरियों पर चार पैसेंजर ट्रेनों के चलाए जाने पर रोक लगाने के साथ इंटरसिटी सहित छह अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। ऐसा इसलिये भी ताकि रेल ट्रैक पर 1 से 31 मार्च 2018 के बीच यातायात ब्लॉक लेकर अनुरक्षण कार्य किया जा सके। रेलवे द्वारा ट्रेनें रद्द किए जाने के निर्णय से सबसे अधिक परेशान अप-डाउनर्स है। ट्रेनों के कैसिंल होने से उनकी आवाजाही का शेड्यूल गड़बड़ा जाएगा। उन्हें दूसरी ट्रेनों में सफर के दौरान एक माह तक मुश्किलों से जूझने की मजबूरी होगी।
एक पैसेंजर ट्रेन दौड़ेगी
एक साथ कई ट्रेनों के रद्द होने और यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने इटारसी-सतना के बीच एक पैसेंजर ट्रेन को बदले समय पर चलाने का निर्णय किया है। रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो के चलते इटारसी से सतना के बीच दोनों फेरों में बदले समय पर एक पैसेंजर ट्रेन को दौड़ाया जाएगा।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
51673 इटारसी-सतना पैसेंजर
51674 सतना-इटारसी पैसेंजर
51767 कटनी-सतना पैसेंजर
51768 सतना-कटनी पैसेंजर ट्रेन
11701 जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी
11702 इंदौर-जबलपुर इंटरसिटी
51608 गुना-बीना पैसेंजर
51609 बीना-गुना पैसेंजर
51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर
51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर
यह ट्रेनें दौड़ेंगी
गाड़ी संख्या 51671 इटारसी-सतना पैसेंजर 1 से 31 मार्च तक सतना स्टेशन तक चलेगी। यह गाड़ी इटारसी से सतना स्टेशन के मध्य सभी स्टेशनों पर ठहरेगी। वहीं गाड़ी संख्या 51672 सतना-इटारसी पैसेन्जर प्रतिदिन सतना से इटारसी के बीच चलेगी। इन ट्रेनों को सतना से इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।
Published on:
28 Feb 2018 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
