
#IRCTC
जबलपुर. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर निर्माण कार्य के चलते जबलपुर मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। इनमें कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए, जबकि कुछ को निरस्त किया गया है।
इनके रूट बदले : प्रयागराज जाने वाली बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, रक्सौल-लोकमान्य तिलक, पुणे-गोरखपुर, दरभंगा-पुणे, रांची-लोकमान्य तिलक को डायवर्ट किया गया है।
ये ट्रेनें निरस्त : प्रयागराज जंक्शन पहुंचने वाली दादर-बलिया, दादर-गोरखपुर, बलिया-आनंद विहार, छपरा-जालना, ओख-नाहरलागुन का 17 अक्टूबर से दिसंबर तक अगले 77 दिन संचालन नहीं होगा। वहीं लोकमान्य तिलक-अयोध्या केंट का संचालन प्रयागराज जंक्शन से अयोध्या कैंट तक निरस्त रहेगा।
महाकुंभ-2025 के लिए तैयारी
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म-9 व 10 को बंद रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि महाकुंभ की तैयारी के लिए स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है।
पेंट्री कार के वेंडर ने आरपीएफ प्रधान आरक्षक से की मारपीट
मुख्य रेलवे स्टेशन पर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस के पेंट्री कार की जांच के दौरान अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेच रहे एक वेंडर ने आरपीएफ आरक्षक से मारपीट की। आरक्षक की शिकायत पर वेंडर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इरफान मंसूरी ने बताया कि आरपीएफ की अपराध शाखा का स्टाफ कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस में अवैध वेंडर चलने की शिकायत पर सोमवार शाम जांच कर रहा था। ट्रेन की साइड पेंट्री कार में अनाधिकृत रूप से पानी की बॉटल बेच रहे भिंड निवासी वेंडर महेश सिंह को प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह ने पूछताछ के लिए नीचे उतारा तो उसने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की।
Published on:
17 Oct 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
