23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की बड़ी पहल: यहां बिछाई 135 किमी नई रेल लाइन, इन यात्रियेां को होगा फायदा

रेलमार्ग दोहरीकरण और तिहरीकरण की योजना आगे बढ़ी

2 min read
Google source verification
rail line

rail line

जबलपुर। प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी रेल परियोजनाओं का नेटवर्क बेहतर बनाने के लिए पश्चिम मध्य रेल दूसरी और तीसरी रेल लाइन बनाने तेजी से कार्य कर रहा है। वर्ष 2021-22 में अभी तक कुल 135 किमी नई रेल लाइन बिछाई गई है। ये सभी रेलमार्ग दोहरीकरण एवं तिहरीकरण से जुड़ी योजनाएं हैं। रेल लाइन के विस्तार से मालढुलाई के साथ ही यात्री परिवहन की व्यवस्था भी मजबूत होगी। उद्योगों के लिए रेल नेटवर्क का उपयोग आसान होगा।

कमीशन होते ही शुरू हो जाएगा रूट
कटनी-सिंगरौली रेलपथ दोहरीकरण के सलहना-खन्ना बंजारी स्टेशन के बीच 21 किमी की बिछाई गई दूसरी लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त(मध्य वृत) ने 115 किमी प्रतिघंटा की गति से इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया। नए रेलपथ की गुणवत्ता एवं स्पीड ट्रायल पर संतुष्टि जताया। इसका कमीशन (सीआरएस अनुमति पत्र) होते ही दूसरी लाइन पर न्यू कटनी से खन्ना बंजारी सेक्शन में ट्रेनों का संचालन शुरूहो जाएगा।


इन रेलमार्ग पर लाइन का विस्तार
रीवा-सतना : सकरिया-कैमा तक 6 किमी दूसरी लाइन।
कटनी-सिंगरौली : एनकेजे-खन्ना बंजारी तक 37 किमी दूसरी लाइन।
कटनी-बीना : हरदुआ-रीठी व मालखेड़ी-खुरई, कुल 33 किमी तीसरी लाइन
बीना-कोटा : अशोक नगर से 13 किमी, भौरां-बिजोरा व बीना-कंजिया, कुल 59 किमी दूसरी लाइन।


इधर, शक्तिपुंज एक्सप्रेस फिर से शुरू
सिंगरौली मार्ग पर रेलपथ दोहरीकरण कार्य के लिए निरस्त जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस सोमवार से पटरी पर लौट आई है। धनबाद मंडल के अंतर्गत नई बनी दूसरी रेल लाइन को जोडऩे के कार्य के कारण शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित इस मार्ग की कुछ ट्रेनों का संचालन 6 से 13 फरवरी तक निरस्त किया गया था। इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा हो जाने के बाद निरस्त की गई टे्रनें सोमवार से बहाल कर दी गई हैं। मंगलवार से हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी शुरूहो जाएगी। सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी सोमवार से फिर शुरूहो गई है। इससे कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग पर यात्रियों की कोलकाता और दिल्ली तक आवाजाही आसान हो जाएगी।