
Rail Neer
जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन से मानिकपुर तक मार्च से रेल नीर की सप्लाई शुरू हो जाएगी। मनेरी में आईआरसीटीसी का रेल नीर का बॉटलिंग प्लांट शुरू हो चुका है। हालांकि 15 मार्च तक उसे टेस्टिंग पीरियेड में रखा गया है। इसके बाद रेल नीर की बॉटलिंग शुरू होगी। पहले कम संख्या में बॉटलिंग की जाएगी। जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने जबलपुर से मानिकपुर तक के सभी रेलवे स्टेशनों के वेंडरों को यह जानकारी भेज दी है कि वे अन्य बोतलबंद पानी का स्टॉक जल्द खत्म कर दें और नया स्टॉक न मगाएं। इसके लिए ठेकेदारों को फरवरी तक का समय दिया है। एक मार्च से रेल नीर ही बेचना पड़ेगा।
पैकिंग समेत एक्सपायरी डेट का उल्लेख
प्लांट में बनने वाली बोतल पर पानी पैक करने का समय-स्थान और एक्सपायर डेट का उल्लेख किया जा रहा है। प्लांट में मशीनों की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। क्वालिटी कंट्रोल और डाटा विभाग में आईआरसीटीसी के अधिकारी-कर्मचारी हैं। जबकि, प्रोडक्शन सहित अन्य कार्यों के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारियों को रखा है।
बॉटलिंग प्लांट एक नजर में
- मनेरी में पीपीपी मॉडल के तहत हो रहा प्लांट का निर्माण
- 14,561 वर्ग मीटर में बनेगा प्लांट
- 4000 लीटर है प्लांट की क्षमता
- 01 लाख लीटर बोतलबंद पानी का प्रतिदिन हो सकता है उत्पादन
- 350 लोगों को मिलेगा रोजगार
- जबलपुर से मानिकपुर तक होगी पानी की सप्लाई
Published on:
15 Feb 2020 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
