
IRCTC update: summer special trains time extended
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल (पमरे) से गुजरने वाली आठ समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि 17 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। ये टे्रनें प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी को देखते हुए महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई गई थीं। इन ट्रेनों को लगातार यात्री मिल रहे हैं।
महाराष्ट्र से यूपी-बिहार के चलाई गई थीं ट्रेनें
इन स्पेशल ट्रेनों को चलाते रहने का निर्णय
पुणे-गोरखपुर-पुणे(01329/01330) 17 जून तक सात ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
पुणे-दानापुर-पुणे(01331/01332) 15 जून तक चार ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
पुणे-दरभंगा-पुणे(01333/01334) 12 जून तक दो ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
पुणे-भागलपुर-पुणे(01335/01336) 15 जून तक दो ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी 16 जून को आठ ट्रिप के लिए
(01359/01360)
सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी 11 जून को दो ट्रिप के लिए
(01361/01362)
सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी 17 जून को तीन ट्रिप के लिए।
(01363/01364)
सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी 14 जून को दो ट्रिप के लिए।
(01365/01366)
एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 17 जून को तीन ट्रिप के लिए।
(01355/01356)
इसलिए लिया निर्णय
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्तयातायात को क्लीयर करने के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखने का निर्णय किया है। ये ट्रेनें सप्ताह में एक या दो दिन चलाई जा रही हैं। इसमें से ज्यादातर ट्रेनों का शहर में स्टॉपेज है। संचालन अवधि बढऩे से शहर से भी महाराष्ट्र और उत्तर-प्रदेश व बिहार के शहरों तक आवागमन में आसानी होगी।
अभी दौड़ती रहेंगी बांद्रा टर्मिनस और अगरतला स्पेशल
रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल की जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस और हबीबगंज-अगरताल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दो माह बढ़ा दी है। इनके आगमन-प्रस्थान का समय और संचालन के दिन पूर्व निर्धारित ही रहेंगे। पमरे के अनुसार ट्रेन संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर (प्रत्येक शुक्रवार/शनिवार) को 31 जुलाई तक और ट्रेन संख्या 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज (प्रत्येक गुरुवार/रविवार) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन एक अगस्त तक जारी रखने का निर्णय किया है।
Published on:
31 May 2021 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
