scriptआठ समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा- देखें पूरी सूची | IRCTC update: summer special trains time extended | Patrika News
जबलपुर

आठ समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा- देखें पूरी सूची

आठ समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा- देखें पूरी सूची

जबलपुरMay 31, 2021 / 09:52 am

Lalit kostha

train

IRCTC update: summer special trains time extended

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल (पमरे) से गुजरने वाली आठ समर स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि 17 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। ये टे्रनें प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी को देखते हुए महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलाई गई थीं। इन ट्रेनों को लगातार यात्री मिल रहे हैं।

महाराष्ट्र से यूपी-बिहार के चलाई गई थीं ट्रेनें

इन स्पेशल ट्रेनों को चलाते रहने का निर्णय
पुणे-गोरखपुर-पुणे(01329/01330) 17 जून तक सात ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
पुणे-दानापुर-पुणे(01331/01332) 15 जून तक चार ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
पुणे-दरभंगा-पुणे(01333/01334) 12 जून तक दो ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
पुणे-भागलपुर-पुणे(01335/01336) 15 जून तक दो ट्रिप के लिए
स्पेशल ट्रेन
सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी 16 जून को आठ ट्रिप के लिए
(01359/01360)
सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी 11 जून को दो ट्रिप के लिए
(01361/01362)
सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी 17 जून को तीन ट्रिप के लिए।
(01363/01364)
सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी 14 जून को दो ट्रिप के लिए।
(01365/01366)
एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 17 जून को तीन ट्रिप के लिए।
(01355/01356)

suburban trains allow travel to only frontline workers in Chennai

इसलिए लिया निर्णय
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्तयातायात को क्लीयर करने के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रखने का निर्णय किया है। ये ट्रेनें सप्ताह में एक या दो दिन चलाई जा रही हैं। इसमें से ज्यादातर ट्रेनों का शहर में स्टॉपेज है। संचालन अवधि बढऩे से शहर से भी महाराष्ट्र और उत्तर-प्रदेश व बिहार के शहरों तक आवागमन में आसानी होगी।

अभी दौड़ती रहेंगी बांद्रा टर्मिनस और अगरतला स्पेशल
रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल की जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस और हबीबगंज-अगरताल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दो माह बढ़ा दी है। इनके आगमन-प्रस्थान का समय और संचालन के दिन पूर्व निर्धारित ही रहेंगे। पमरे के अनुसार ट्रेन संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर (प्रत्येक शुक्रवार/शनिवार) को 31 जुलाई तक और ट्रेन संख्या 01665/01666 हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज (प्रत्येक गुरुवार/रविवार) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन एक अगस्त तक जारी रखने का निर्णय किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो