18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र में मिलीं बेशकीमती खदानें, बहुमूल्य खनिज भंडार मिले- पढ़ें पूरी खबर

मप्र में मिलीं बेशकीमती खदानें, बहुमूल्य खनिज भंडार मिले- पढ़ें पूरी खबर

2 min read
Google source verification
mines found in mp

mines found in mp

जबलपुर. खनिज संपदा से मालामाल महाकोशल की धरती ने एक बार फिर खजाना उगला है। जबलपुर संभाग के जबलपुर, कटनी, बालाघाट, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में करीब 1 हजार 950 हेक्टेयर भूमि में आयरन ओर, बाक्साइट, मैग्नीज, लैटेराइट सहित अन्य बेशकीमती खनिज के भंडार मिले हैं। खनिज विभाग इनकी नीलामी करने जा रहा है।

जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों में नीलाम होगी खदानें
आयरन ओर, बाक्साइट, मैगनीज और कॉपर का होगा खनन
महाकोशल की धरती ने उगला खजाना, बेशकीमती खनिज भंडार मिले

जबलपुर और कटनी में तीन आयरन ओर ब्लॉक
जबलपुर में दो और कटनी में आयरन ओर का एक ब्लॉक नीलामी के लिए चिन्हित किया गया है। जबलपुर में मुख्य खनिजों की 42 खदानों में 35 आयरन ओर की हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी। नई खदानों से कई लाख टन बेशकीमती खनिज निकलने की संभावना है। इससे प्रदेश को राजस्व और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

खनिज साधन विभाग ने खोजा
इन खनिजों की खोज अलग-अलग विभागों के सहयोग से खनिज साधन विभाग ने की थी। इनकी रिपोर्ट तैयार करने के उपरांत इन ब्लॉक को नीलामी की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। अब 10 अगस्त को बिड खोली जाएगी। नीलामी प्रक्रिया में देश की कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी।