scriptजबलपुर: कोरोना से 32 की मौत, 62 नए पॉजिटिव के साथ 1495 हुई संख्या | Jabalpur: 32 killed from Corona, 1495 number with 62 new positive | Patrika News

जबलपुर: कोरोना से 32 की मौत, 62 नए पॉजिटिव के साथ 1495 हुई संख्या

locationजबलपुरPublished: Aug 04, 2020 10:52:30 am

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर: कोरोना से 32 की मौत, 62 नए पॉजिटिव के साथ 1495 हुई संख्या
 

coronavirus in mp : 101 corona positive cases in gwalior

coronavirus in mp : जिले में 101 नए मरीज मिले, तीन जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

जबलपुर। शहर में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। 62 नए पॉजिटिव केस मिले। साथ ही पहली बार एक दिन में 90 व्यक्ति कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में अभी तक 991 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसमें होम आइसोलेशन रहकर इलाज करा रहे 213 कोरोना मरीजों में से अब तक 112 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस 472 हैं। सोमवार को कोरोना के मिले 62 मामलो में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वाले केस के साथ अननोन हिस्ट्री के केस भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1495 हो गई है।

जिले में संक्रमित बढकऱ 1495, 32 मरीज तोड़ चुके हैं दम, एक दिन में पहली बार 90 संक्रमित हुए डिस्चार्ज

29 जुलाई को मेडिकल में किया था भर्ती
मृतक कीर्ति नगर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध है। संदिग्ध लक्षण पर 25 जुलाई को विक्टोरिया अस्पताल में नमूने लिए गए थे। 29 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। मरीज पहले से ही इम्मयूनोकॉम्प्रोमाइसड थे। उन्हें ऑक्युलर म्येस्थेनिया ग्रेविस की बीमारी थी। उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। यह जिले में कोरोना से 32वीं मौत है।

53 की डिटेल्स प्राप्त हुई
सोमवार की शाम तक बीते चौबीस घण्टे में मिले 62 कोरोना पॉजिटिव में से व्यक्तियों में से 53 की डिटेल्स प्राप्त हुई है । संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में महावीर कम्पाउन्ड सदर निवासी 35 वर्षीय पुरुष एवं 72 वर्ष का वृद्ध, संजीवनी नगर गढ़ा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, तुलसी मोहल्ला शीतलामाई वार्ड निवासी 27 साल का युवक, गन्ना गेट गोकलपुर निवासी 55 वर्ष की महिला, श्री परिसर कॉलोनी शाही नाका निवासी 37 साल का पुरुष, मेडिकल कॉलेज के पास भैरव नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, छोटी ओमती निवासी 25 साल की महिला और 1 वर्ष का बालक, गुडलक अपार्टमेंट कटंगा निवासी 27 साल,57 साल, 40 साल व 36 साल की महिला, 12 साल का बालक, 12 साल व 14 साल की बालिका,19 साल की युवती और 41 व 47-47 साल के पुरुष, आदर्श नगर निवासी 43 वर्ष की महिला और 12 साल की बालिका, गोरखपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष, जॉनसन कम्पाउंड निवासी 61 वर्ष की महिला, चन्द्रिका परिसर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, 55 साल की महिला व 27 साल का युवक, नरघैय्या में गारमेंट शॉप का संचालक छुट्टू मियां की तलैय्या निवासी 64 वर्षीय पुरुष, हाथीताल रोजगार कार्यालय के समीप रहने वाला 56 वर्षीय पुरुष, नया मोहल्ला निवासी 47 व 51 साल का पुरुष और 40 वर्ष की महिला, विजय नगर एसबीआई चौक निवासी 29 साल का पुरुष, प्रीमियर कॉलेज के पास खमरिया निवासी 28 साल का युवक, पांडे चौक के पास ब्यौहारबाग निवासी 24 साल की युवती, बरगी नगर निवासी 20 साल का युवक, एल्गिन हॉस्पिटल में कार्यरत कंचननगर झामनदास चौक निवासी 45 साल की महिला, खंडेलवाल फर्नीचर के सामने ओमती निवासी 52 वर्ष की महिला, पीएनबी के पीछे लार्डगंज निवासी 48 वर्षीय पुरुष, रामनगर गाजीनगर गोहलपुर निवासी 40 साल की महिला, गोहलपुर पुलिस कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय पुरुष, बड़ी ओमती निवासी 45 वर्ष की महिला, मोहनिया राँझी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, पासी मोहल्ला काली मन्दिर सदर निवासी 20 वर्ष का युवक, आलम आतिशबाज के पीछे मिलौनीगंज निवासी 50 वर्षीय पुरुष, शुभ मोटर्स में कार्यरत 29 एवं 22 वर्ष की महिला एवं 27 वर्ष का पुरुष , ललित कॉलोनी घमापुर निवासी 15 वर्ष का बालक, 35 साल की महिला एवं 50 वर्षीय पुरुष तथा निजी अस्पताल में भर्ती 40 साल की महिला, 65 वर्ष का पुरुष शामिल है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो