शिवकांत बताते हैं कि उनकी थीम हमेशा गणपति पर फोकस होती है। वे रामलीला के मंचन का दृश्य बनाते हुए भी गणपति के आकार को रामचंद्र की पहचान देते हैं। कलाकृतियां बनाने के लिए वे ज्यादातर मखाना, राजमा, बादाम, काजू, दालचीनी, मिर्च के दाने आदि से तरह-तरह के दृश्य बनाते हैं।