
आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम किया
जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछुआ में शनिवार की सुबह ठेकेदार ने ग्राम पंचायत सचिव को गोली मार दी ।गोली ग्राम पंचायत सचिव के पैर में लगी है । घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि 4 साल से ठेकेदार उनके गांव की सड़क से बोल्डर ले जाता है, जिसकी वजह से सड़क बनते ही टूट जाती है ।मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है। पुलिस के अनुसार सुबह 11:00 बजे गांव से निकल रहे डंपर को ग्राम पंचायत के सचिव प्रहलाद सिंह मार्को ने रोक दिया जिस पर आक्रोशित ठेकेदार प्रशांत यादव समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद के बाद फायरिंग कर दी एक गोली सहायक सचिव मार्गों के पैर को चलते हुए निकले फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए जिसके चलते ठेकेदार मौके से फरार हो गया बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक मार्ग को जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव शहीद आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची है घायल को रांझी अस्पताल से विक्टोरिया मुलाहिजा के लिए ले जाया गया है।
Updated on:
16 Mar 2019 02:13 pm
Published on:
16 Mar 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
