26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर बर्ड फ्लू की आशंका: एक दर्जन से ज्यादा पक्षी मृत मिले, अलर्ट जारी- देखें वीडियो

रैपिड रेस्पॉन्स दल ने जांच के लिए भेजे सैम्पल

2 min read
Google source verification
Jabalpur bird flu fears

Jabalpur bird flu fears

जबलपुर। जिले में शुक्रवार को गाौर नदी के पास 15 टिटहरी, और बरेला व पाटन में एक-एक कोयल की मौत हुई। पक्षियों की मौत की सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने टीमों को मौके पर भेजकर मृत पक्षियों के सैम्पल लिए। सभी सैम्पल भोपाल स्थित लैब भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने पर पक्षियों की मौत का कारण पता चलेगा। इससे एक दिन पहले साइंस कॉलेज में दो कबूतर मृत मिले थे। जिले में पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस दलों ने मृत पक्षियों के सैम्पल लेकर भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भेजा है।

गौर में 15 टिटहरी, बरेला-पाटन में एक-एक कोयल मृत मिलीं

जिला प्रशासन ने पशुपालन, स्थानीय निकाय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। नियंत्रण कक्ष की स्थापना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में पक्षियों की मौत होने और बर्ड फ्लू की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। यहां पर टीम भी तैनात की गई है।

मुर्गियों की मौत की सूचना नहीं
उप-संचालक डॉ. एसके वाजपेयी ने बताया कि पक्षियों की मौत की सूचना नियंत्रण कक्ष अथवा स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थाओं को दें। उन्होंने बताया कि जिले के पोल्ट्री फार्म सहित कहीं भी मुर्गियों की मौत की सूचना नहीं है।

यहां मिले मृत पक्षी
गौर में 15 टिटहरी
बरेला, पाटन में एक-एक कोयल
साइंस कॉलेज में 2, अधारताल में एक कबूतर

कलेक्टर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
9425818439
9425438437
8305213310
9893994400