
Jabalpur Collector
जबलपुर. अभिभावकों की पीड़ा को आवाज मिली तो कलेेक्टर के नंबर पर 24 घंटे में 250 शिकायतें पहुंच गईं। माता-पिता ने पीड़ा बताई तो जांच के दायरे में 18 से बढकऱ 40 स्कूल आ गए। जिनके दस्तावेजों की पड़ताल शुरू हुई तो बुक शॉप और स्कूल संचालकों की फिक्सिंग की परतें उधडऩे लगीं। गोलबाजार में राधिका बुक शॉप की गोलबाजार और विजयनगर की दो दुकानों की जांच में 6 से अधिक स्कूलों की किताब सूची और लोगो लगी हुई यूनिफार्म मिलीं।
स्कूल और दुकान संचालकों की अभिभावकों को लूटने की नीयत इस बात से साबित होती है कि भारी संख्या में स्कूलों की यूनिफॉर्म मिली है। इतनी भारी संख्या में बिना स्कूलों की मिलीभगत के कोई दुकानदार नहीं रख सकता। इनमें स्कूलों के ऑफिशियल लोगो भी लगे हुए हैं। अभिभावकों को दुकान विशेष से ही सामान रखरीदने के लिए विवश किया जाता है उसमें शर्ट-पैंट, टाई और मोजा और जूता तक शामिल रहते हैं। इन्हें बाजार से कहीं अधिक दाम पर बेचने का भी खेल चलता है। क्योंकि अन्य दुकानों में ड्रेस नहीं मिल पाते हैं। जांच प्रतिवेदन भेजा, कलेक्टर करेंगे कार्रवाई
अधारताल तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि मौके पर 20 से 25 स्कूलों की किताब-कॉपी और दूसरी सामग्री की लिस्ट जांच में मिली है। माना जा रहा है कि स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को सामग्री इसी जगह से खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा था। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा है। वे आगे की कार्रवाई करेंगे।
इन और स्कूलों पर दर्ज हुआ मामला
जिला प्रशासन ने बुधवार को 18 स्कूलों के खिलाफ मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसके साथ ही जांच का दायरा बढ़ते ही जिन अन्य स्कूलों पर प्रकरण बनाया गया है है, उनमें स्कूलों में सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल, सिटीजऩ किंगडम स्कूल, पायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर, जाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टेडी स्मार्ट किड्स स्कूल शांतिनगर, रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्काटिश कानवेंट स्कूल महाराजपुर, एमएम इन्टरनेशनल स्कूल, पोद्दार इन्टरनेशनल स्कूल गोरा बाज़ार, स्प्रिंग डे स्कूल आनन्द नगर, मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल रांझी, सेंट ज़ेवियर स्कूल शांति नगर, लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल, विवेकानंद विजडम पब्लिक स्कूल भेड़ाघाट, शिव शक्ति स्कूल सिहोरा और एकलव्य आफ एक्सीलेंस स्कूल पाटन शामिल है। इनके अलावा भी आधा दर्जन स्कूल जांच के दायरे में हैं।
स्कूलों की सूची जिनके विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई-
35. लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर
36. लिनार्ड हायर सेकेंडरी स्कूल बिलहरी जबलपुर
37. गुरू गोविंद सिंह खालसा स्कूल मढाताल जबलपुर
38. अरिहंत पब्लिक स्कूल शाहपुरा भिटोनी जबलपुर
39. आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग जबलपुर
40. शिशु विद्या पीठ काँचघर जबलपुर
41. मिलेनियम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
42. होली क्रास हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
43. सेंट ग्रेबियल स्कूल रांझी जबलपुर
44. सर्वोदय इंगलिश मीडियम स्कूल
45. निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल
46. आर्मी पब्लिक स्कूल जबलपुर
47. गोल्डन एक पब्लिक स्कूल
48. कंगारू किड्स इनटरनेशनल स्कूल जबलपुर
49. जीपी रायल ईएम स्कूल असार नगर जबलपुर
50. अशोका हाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर
51. WSEC KG high school indira market
52. बालक मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर
53. स्प्रिंग डे स्कूल महाराजपुर जबलपुर
54. आदित्य कानवेंट स्कूल गोपालबाग
अब तक 54 स्कूल्स पर प्रकरण दर्ज।
Published on:
05 Apr 2024 11:48 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
