
Jabalpur: Convention center
जबलपुर. शहर के बीचोंबीच ओमती घंटाघर के समीप अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार है, परिसर में होटल ब्लॉक का निर्माण भी मार्च तक पूरा होगा। इसके बाद दोनों के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर स्थापित सर्वसुविधायुक्त तीन ऑडिटोरियम वाले इस आयोजन स्थल में व्यापारिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे। अभी तक सेंट्रल सिटी में बड़े आयोजनों के लिए मानस भवन के अलावा कोई भी बड़ा ऑडिटोरियम सेंट्रल सिटी में नहीं था। बड़े आयोजनों के दौरान मानस भवन में भी वाहनों के पार्किंग की समस्या रहती है।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट
नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट
84 करोड़ निर्माण लागत
900 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम तैयार
200, 300 दर्शक क्षमता के दो ऑडिटोरियम भी शामिल
200 वाहनों की अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा
42 कमरों के 5 स्टार होटल का किया जा रहा है निर्माण
15.94 करोड़ होटल की निर्माण लागत
रेस्टोरेंट, जिम, स्पॉ की भी होगी सुविधा
अत्याधुनिक साउंड और ईको सिस्टम
कन्वेंशन सेंटर में अत्याधुनिक साउंड व ईको सिस्टम होगा। वाहनों की पार्किंग के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था विकसित की गई है। जिसमें दो सौ वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी।
रेस्टोरेंट-जिम-स्पॉ भी
अभी कई बार आयोजन मुख्य शहर में होता है और अतिथि को आठ-दस किलोमीटर दूर स्थित किसी होटल में ठहराना पड़ता है। इसे देखते हुए परिसर में ही अत्याधुनिक होटल भी विकसित की जा रही है। होटल में रेस्टोरेंट, जिम व स्पॉ की भी सुविधा होगी।
कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पूरा हो चुका है, परिसर में होटल ब्लॉक का निर्माण कार्य जारी है।
- रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी
Updated on:
23 Jan 2024 04:57 pm
Published on:
23 Jan 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
