25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर के डॉक्टर्स के नंबर जारी, थोड़ी भी लगे बुखार तो करें संपर्क – देखें पूरी सूची

किसी भी प्रकार की अस्वस्थता में फीवर क्लीनिक तत्काल जाये - कलेक्टर शर्मा

2 min read
Google source verification
Jabalpur doctors mobile numbers

Jabalpur doctors mobile numbers

जबलपुर। वर्तमान में कोरोना वायरस प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि सभी को स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का पूर्णत: पालन करना चाहिये। साथ ही सर्दी खांसी या बुखार के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर बिना विलंब किए अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्था के माध्यम से संचालित फीवर क्लीनिक में चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें। फीवर क्लीनिक में मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीजन की स्तर की जांच कर क्लिनिकली लक्षणों के आधार पर निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही आवश्यकतानुसार सैंपल लेने की सुविधा भी उपलब्ध है । कोरोना के लक्षण दिखने पर बिना देर किए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और बीमारी का समुचित इलाज कराएं। कोविड-19 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 या 108 पर अथवा जिले के कोविड कंट्रोल के फोन नंबर 0761-2637501,2637502 और 2637503 पर संपर्क करें।

जिले में फीवर क्लीनिक व उसके प्रभारी अधिकारियों के नाम इस प्रकार है

विक्टोरिया हॉस्पिटल डॉ. धरनी 8871002002, डॉ. मानस 8770874253, डॉ. सुदीप 6261198223, डॉ. सैनी 7806080880
रांझी हॉस्पिटल डॉ. प्रियंक भगत 9752971083,
यूपीएचसी स्नेह नगर डॉ. अवनी कुररिया 7389470199,
यूपीएचसी परसवाड़ा डॉ. हिमांशू बी.7999520258,
यूपीएचसी तिलवारा डॉ. जितेन्द्र यादव 9755639433,
यूपीएचसी मोतीनाला डॉ. फरहान अदिल 8982225968,
यूपीएचसी उखरी डॉ. दिव्या सिंह 8103939857,
यूपीएचसी शांति नगर डॉ. विनय तिवारी 8305593676,
यूपीएचसी गुप्तेश्वर डॉ. साकेत तिवारी 9425155044,
सीडी गोरखपुर डॉ. शोभित प्यासी 9424914929,
यूपीएचसी पोलीपाथर डॉ. अंकिता पटेल 7566755147,
यूपीएचसी कजरवारा डॉ. सौरभ अवस्थी 9399462710,
यूपीएचसी/सीडी घमापुर डॉ. वैभव चौधरी 9340049966,
एल्गिन हॉस्पिटल डॉ. अमीर सोहेल खान 8770696855,

यूपीएचसी अधारताल डॉ. आफाक 8839722247,
यूपीएचसी सुहागी डॉ. सेजल 7697649844,
यूपीएचसी सुभाष नगर डॉ. ए.बी. गौतम 9179998542,
यूपीएचसी संजय नगर डॉ. दीपशिखा 8319471280,
यूपीएचसी बडा पत्थर डॉ. कार्तिक पटेल 7869966444,
यूपीएचसी/सीडी कोतवाली डॉ. सष्टि पाठक 8085906395,
पॉलीक्लीनिक मोतीनाला डॉ. शुभि दूबे 7000821600,
संजीवनी क्लीनिक डॉ. कुशताभ 9479638064,
पुलिस लाइन हॉस्पिटल डॉ. अमन शर्मा 7566585505,
मनमोहन नगर डॉ. मोनिका सिंह 9685708809,
सेंट्रल रेल्वे हॉस्पिटल डॉ. संदीप चौहान 9752415507,
मोबाइल यूनिट वीआईपी डॉ. नेहा वशिष्ट 9131266922,
सीएचसी पनागर डॉ. अक्षित पराशर 8656959423,
सीएचसी मझौली डॉ. पारस ठाकुर 9827299760,
सीएचसी शहपुरा डॉ. अटरोलिया 9755639433,
सीएचसी कुण्डम डॉ. सोनू शर्मा 9977155062,
सीएचसी पाटन डॉ. आदर्श विश्वोई 9479638064,
पीएचसी कटंगी डॉ. आदर्श विश्नोई 9981010565,
पीएचसी बरगी डॉ. सांची श्रीवास्तव 9479711461,
पीएचसी बरेला डॉ. सांची श्रीवास्तव 8770858221,
पीएचसी गोसलपुर डॉ. अनुराग दुबे 992678238
पीएचसी सिहोरा डॉ. सुनील लेतियार 9329490502