scriptनकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला: मोखा की पत्नी जसमीत और अस्पताल की मैनेजर सोनिया गिरफ्तार | Jabalpur Fake Remdesivir Injection Case, wife and manager arrested | Patrika News
जबलपुर

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला: मोखा की पत्नी जसमीत और अस्पताल की मैनेजर सोनिया गिरफ्तार

सिटी अस्पताल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला

जबलपुरMay 18, 2021 / 01:39 pm

Lalit kostha

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला: मोखा की पत्नी जसमीत और अस्पताल की मैनेजर सोनिया गिरफ्तार

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला: मोखा की पत्नी जसमीत और अस्पताल की मैनेजर सोनिया गिरफ्तार

जबलपुर, सूरत से आए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत कौर और अस्पताल की मैनेजर पचपेढ़ी निवासी सोनिया खत्री शुक्ल को सोमवार रात एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। जसमीत और सोनिया के पास से नकली रेमडेसिविर संबंधी कुछ दस्तावेज और अन्य चीजें मिलीं है। वहीं जांच में यह बात भी सामने आई कि जसमीत और सोनिया ने नकली रेमडेसिविर से जुड़े कई अहम सबूतों को भी मिटाने का प्रयास किया है। इसके पूर्व दोनों से सोमवार को कई घंटो तक पूछताछ की गई। दोनों को पुलिस मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार मोखा के अलावा जसमीत समेत उनके दोनों बेटे और बहू सिटी अस्पताल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर्स हैं।

वहीं एसआइटी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सरबजीत सिंह मोखा ने बेटे हरकरण के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा। नकली रेमडेसिविर कहां से आए और कहां जा रहे हैं, इसका खुलासा न हो सके, इसलिए मोखा ने बेटे के साथ मिलकर उसके दोस्त को मोहरा बनाया। मोखा और उसके बेटे ने धनवंतरी नगर निवासी दिव्यांश दुबे की आइडी का उपयोग कर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर से बुलवाए। एसआइटी ने दिव्यांश से भी पूछताछ की।

mokha.png

हरकरण ने मांगी थी आइडी

दिव्यांश ने एसआइटी के सामने कबूला कि हरकरण उसका पुराना दोस्त है। हरकरण ने उससे उसकी आइडी मांगी थी। उसे इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि हरकरण या उसके पिता सरबजीत सिंह मोखा उसकी आइडी का गलत उपयोग कर सकते हैं। दिव्यांश के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए गए।
अम्बे ट्रेवल्स से मिला था सुराग

इंदौर से अम्बे ट्रेवल्स के जरिए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर आए और फिर सिटी अस्पताल पहुंचे। यह पता चलने के बाद टीम जबलपुर स्थित अम्बे ट्रेवल्स के कार्यालय पहुंची। वहां 23 और 28 अप्रेल को इंदौर से आने वाले पार्सलों का रिकॉर्ड चैक किया, तो एसआइटी को उसमें दिव्यांश की आइडी मिली थी।
स्कूल से है गहरी दोस्ती

पुलिस को जांच में पता चला कि हरकरण और दिव्यांश दोनो स्कूल में साथ पढ़े हैं। दोनों में गहरी दोस्ती है। हरकरण अक्सर उसे लेने धनवंतरी नगर स्थित उसके घर जाता था। जिसके बाद धनवंतरी नगर के ही अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हरकरण और दिव्यांश शहर के एक क्लब में जाकर पार्टी करते थे।


सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत कौर और अस्पताल की मैनेजर सोनिया खत्री शुक्ल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने नकली रेमडेसिविर से जुड़े अहम सबूत नष्ट करने का प्रयास किया है। मामले की जांच जारी है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

Home / Jabalpur / नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने का मामला: मोखा की पत्नी जसमीत और अस्पताल की मैनेजर सोनिया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो