7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा नदी के सरस्वती घाट में बनेगा पुल

पांच साल में नर्मदा पर चौथे पुल का होने जा रहा निर्माणनर्मदा का जलस्तर कम होते ही सरस्वती घाट में बनने लगेगा पुल, जुड़ेंगे 15 गांव रोकना होगा 300 मीटर के दायरे में निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-10-15_22-06-43.jpg

narmada

प्रभाकर मिश्रा@जबलपुर। नर्मदा से तीन सौ मीटर के दायरे में अवैध निर्माण बड़ी समस्या बनते जा रहा है। पूर्व के अवैध निर्माण हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक नहीं हटाए गए। तट के आसपास सडक़ या पुल का निर्माण होने पर और तेजी से निर्माण शुरू हो जाता है। ग्वारीघाट क्षेत्र में दो साल के दौरान ऐसे कई निर्माण हुए हैं। तिलवाराघाट में प्रतिबंधित सीमा के अंदर निर्माण किया जा रहा है।

एसटीपी प्लांट स्थापित हों

ग्वारीघाट व तिलवाराघाट क्षेत्र में बड़ी संख्या में कॉलोनियां बस रही हैं। इनसे निकलने वाले वाले निस्तार के गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए एसटीपी प्लांट स्थापित करने कोई प्लानिंग नहीं की गई। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि नर्मदा के आसपास जहां भी कॉलोनियों के निर्माण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक युक्त एसटीपी प्लांट स्थापित करना भी अनिवार्य किया जाना चाहिए।
नर्मदा तट भेड़ाघाट के सरस्वती घाट में कांक्रीट पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। जल स्तर कम होते ही पियर का निर्माण किया जाएगा।

प्रमोद गोंटिया, कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी

विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण आवश्यक है। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नर्मदा तट की हरियाली को नुकसान न पहुंचे। तट के आसपास अवैध निर्माण, अवैध उत्खनन न हो, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

एबी मिश्रा, पर्यावरणविद्