scriptहाहाकार: कोरोना से दो की मौत, 138 नए समेत 3970 पॉजिटिव केस | jabalpur me corona ka tandav, 4000 cases in jabalpur | Patrika News

हाहाकार: कोरोना से दो की मौत, 138 नए समेत 3970 पॉजिटिव केस

locationजबलपुरPublished: Aug 30, 2020 12:23:32 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जिले में संक्रमित 3970 हुए, शनिवार को स्वस्थ होने पर 85 डिस्चार्ज हुए

Corona Update : आज सामने आए 15 पॉजिटिव, 79 लोगों ने अब तक गवाई जान

Corona Update : आज सामने आए 15 पॉजिटिव, 79 लोगों ने अब तक गवाई जान

जबलपुर। शहर में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमितों की उपचार की दौरान मौत हो गई। 138 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस मिले। जिले में अभी तक 3970 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार को 85 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ जिले में कोरोना को मात देने वाले 2899 हो गए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 993 हैं। मृतकों में अम्बेडकर चौक निवासी 65 वर्षीय एवं कोष्टा मोहल्ला निवासी 57 वर्षीय वृद्ध शामिल थे। 65 वर्षीय वृद्ध को बुखार, खांसी और सांस लेने की समस्या पर 25 अगस्त को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। अगले दिन कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 27 अगस्त को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालत गम्भीर होने पर कोविड आइसीयू में रखा गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हुई।


57 वर्षीय व्यक्ति को बुखार एवं सांस लेने में समस्या होने और संदिग्ध लक्षण पर 22 अगस्त को मेडिकल के कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया। 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हुई। उन्हें डायबिटीज भी थी। जिले में अभी तक 78 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

jabalpur me corona ka tandav, 4000 cases in jabalpur

चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बने. दो कन्टेनमेन्ट जोन डिनोटिफाई
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुये शहर में चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। जबकि बीते कई दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर दो कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई भी किया गया है । नये बने कन्टेनमेन्ट जोन में जैन मन्दिर हनुमानताल का प्रभावित क्षेत्र , साठिया कुआँ हनुमानताल का प्रभावित क्षेत्र, एकता बिहार रेलवे सोसायटी पार्क के सामने मदनमहल का प्रभावित क्षेत्र और अहीर मोहल्ला गोरखपुर गुरुद्वारा के सामने का प्रभावित क्षेत्र शामिल है । जिन दो कन्टेनमेन्ट जोन को आज हटाया गया है उनमें जेपी हेल्थ क्लब जयप्रकाश नगर का प्रभावित क्षेत्र एवं नव निवेश कोलोनी गंगानगर गढ़ा का प्रभावित क्षेत्र शामिल है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने और दो कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटीफाई करने के आदेश जारी किये गये हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो