
Medical Science University
जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 103 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इनकी अंतिम सूची विवि ने जारी कर दी है। इसमें जबलपुर के 19 विद्यार्थी शामिल हैं। समारोह में 30 पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत में वर्ष 2014 से 2018 तक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्नातक, स्नातकोत्तर से लेकर डिप्लोमा पाठ्यक्रम के मेधावी छात्र-छात्राओं को शामिल करने का निर्णय हुआ है। समारोह का आयोजन 30 जुलाई को होगा। इसकी फुल रिहर्सल शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मानस भवन में शुरू हो गई है। मानस भवन में सीमित बैठक व्यवस्था होने से विवि प्रशासन ने सम्बद्ध प्रत्येक कॉलेज के प्रमुख को ही कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
शहर में इन्हें मिलेगा पदक
● अपराजिता उपाध्याय, एमएस,
● तृप्तिलता बारल, बीएएसएलपी,
● सपना, बीडीएस
● तृप्ति शुक्ला, बीएक्सआरटी
● करिश्मा बर्मन, डीफार्मा
● धर्मेश सिंह चन्द्रावत, एमबीबीएस
● उत्तरा मोहन, एमडी पीडियाट्रिक्स,
● इंद्राज अरोरा, एमडीएस
● इरफान जुनजानी, एमडीएस
● रश्मि साहू, एमएससी नर्सिंग
● प्रिया कुमारी, बीडीएस
● श्वेता यादव, डीबीटीटी
● नवीन आरएस, एमडी एनेस्थीसियोलॉजी
● मनीष बघेल, एमडीएस
● शुभदा मल्होत्रा, एमडीएस
● प्रांजली ढिमोले, एमडीएस
● शिनु सलूजा, पीजी डिप्लोमा इन एनेस्थीसियोलॉजी
● शालिनी सराठे, डीसीएलटी
● अमरेंद्र बहादुर सिंह, एमएस ऑर्थोपेडिक्स
Published on:
29 Jul 2022 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
