
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प
जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव जिले में दो चरणों में होंगे। छह जुलाई को होने वाले पहले चरण में नगर निगम जबलपुर सहित पांच निकायों में मतदान होगा। 13 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में चार निकायों में मतदान होगा। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। 11 जून से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नामांकन पत्र प्राप्त करने का क्रम शुरू होगा। जिले में नगर निगम जबलपुर सहित नौ निकायों में चुनाव होना है। इनमें सबसे ज्यादा वार्ड और मतदाता नगर निगम जबलपुर में हैं। यहां 79 वार्डों में 9 लाख 75 हजार 220 मतदाता पार्षद और महापौर का चुनाव करेंगे। नगर पालिका परिषद पनागर, सिहोरा, नगर परिषद बरेला, भेड़ाघाट, शहपुरा, मझौली, कटंगी और पाटन में मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी दो चरणों में होगा मतदान
पहले चरण में निगम जबलपुर सहित 5 निकायों में 6 जुलाई को होगा मतदान
यह है स्थिति
- नगर निगम सहित नौ निकायों में होगा चुनाव।
- महापौर, पार्षद, अध्यक्ष आदि का निर्वाचन।
- लगभग 11 लाख मतदाता हैं सभी निकायों में।
- करीब 1364 मतदान केंद्र बनेंगे सभी जगह।
मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। शुरू में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ। उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा मतदान दल का गठन, मतदान केंद्रों पर की जाने वाली तैयारियों, मतदान से सम्बंधित प्रपत्रों को भरने एवं मतपेटी के संचालन से लेकर मतों की गणना की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर गजेश खरे, प्रमोद श्रीवास्तव एवं शैलेंद्र श्रीवास्तव ने पंचायत चुनाव की बारीकियां बताईं। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम प्रशिक्षण के दौरान मौजूद थे। विकासखंडवार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने विकासखंड के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।
Published on:
02 Jun 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
