7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jabalpur News : यहां भाइयों को बहनों ने बांधी काली राखी, कही ये बड़ी बात

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिनभर सेवाएं देने के बाद शाम को जूनियर डॉक्टर ने अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jabalpur News

Jabalpur News

Jabalpur News : कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में जूनियर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिनभर सेवाएं देने के बाद शाम को जूनियर डॉक्टर ने अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। रक्षाबंधन के पर्व पर जूडॉ ने एक-दूसरे को काली राखी बांधी।

Jabalpur News : जूनियर डॉक्टर्स ने डीन कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

इस दौरान कहा कि इस रक्षाबंधन पर रक्षकों की भी रक्षा करने का संकल्प लें। उनका कहना था कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, डॉक्टर हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं। काली राखी एक-दूसरे को बांधकर सभी डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए लड़ने की प्रतिज्ञा ली। इस दौरान बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर मौजूद थे।

Jabalpur News : काली राखी बांधकर मांगा डॉक्टर बिटिया के लिए इंसाफ

लेबर यूनियन का कैंडल मार्च आज: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई वारदात के विरोध में ओएफके लेबर यूनियन मंगलवार को कैंडल मार्च निकालेगी। यूनियन के अर्नब दासगुप्ता ने बताया कि यह घटना शर्मनाक है। इस अपराध के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च शाम छह बजे खमरिया से शुरू होकर रांझी वीकल मोड पर समाप्त होगा। इसमें यूनियन के सदस्यों के अलावा आमजन भी शामिल होंगे।