17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: डेढ़ साल में खटारा मेट्रो होंगी बाहर, नई बसों से मिलेगी राहत

बड़ी खबर: डेढ़ साल में खटारा मेट्रो होंगी बाहर, नई बसों से मिलेगी राहत

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur old metro bus

jabalpur old metro bus

जबलपुर। शहर की सडक़ों में दौडऩे वाली पुरानी खटारा मेट्रो बस डेढ़ साल में चलन से बाहर हो जाएंगी। नई नवेली बीएस 6 बस उनका स्थान लेंगी। कोरोना संकट के कारण कम सवारी मिलने और नगर की प्रमुख सडक़ों में निर्माण कार्य जारी होने के कारण कुल उपलब्ध मेट्रो बसों में से आधी ही सडक़ पर हैं। बड़ी मेट्रो बसों के पहिए फिलहाल थम गए हैं।

फिलहाल 60 मिनी मेट्रो चल रहीं, नहीं हो रहा बड़ी बसों का संचालन

बंद हैं बड़ी मेट्रो बस
छोटी लाइन चौराहा से मदनमहल मार्ग, दमोहनाका से रानीताल मार्ग में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है। इसके कारण सडक़ संकरी हो गई हैं। बड़ी मेट्रो बसों के संचालन पर ट्रेफिक जाम लगता। इसे देखते हुए फिलहाल बड़ी बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है।

सभी निर्धारित रूट में मिनी मेट्रो बस संचालित की जा रही हैं। सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटी है। पीपीपी मोड पर नई बसें उपलब्ध होने लगी हैं, फिलहाल 11 बस मिल गई हैं।
- सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल

कम मिल रही सवारी
फरवरी 2020 में कोरोना संकट की दस्तक के पहले तक नगर में सौ से ज्यादा मेट्रो बस संचालित हो रही थीं। उस दौरान मेट्रो बसों में प्रतिदिन चालीस हजार के लगभग यात्री सवारी कर रहे थे। लेकिन कोरोना संकट के बाद से दोबारा जब मेट्रो बसों का संचालन शुरू किया गया तो रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या घटकर आठ से दस हजार के लगभग रह गई है।

यह है स्थिति
60 मिनी मेट्रो संचालित
8-10 हजार पैसेंजर यात्रा कर रहे हैं रोजाना
40 हजार पैसेंजर फरवरी 2020 के पहले करते थे यात्रा प्रतिदिन
69 हैं छोटी बसें 32 सीटर, 42 पैसेंजर की क्षमता
57 बड़ी बसें, 46 सीटर हैं, 75 के लगभग क्षमता
116 कुल मेट्रो बस
11 नई बस आई हैं, 36 सीटर, 55 के लगभग पैसेंजर की क्षमता