23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर पुलिस का ब़ड़ा धमाका लोगों की सेहत व आस्था से खेलने वाले व्यापारी को किया गिरफ्तार

-100 किलो शीरा और बड़ी मात्रा में मिला रैपर

2 min read
Google source verification
हनुमानताल पुलिस ने पकड़ा नकली शहद बनाने का कारखाना

हनुमानताल पुलिस ने पकड़ा नकली शहद बनाने का कारखाना

जबलपुर. स्थानीय पुलिस ने लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के गंदे व्यावसायिक खेल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकली खाद्य सामग्री बनाने वाले की फैक्ट्री पर छापा मार कर न केवल सारा फर्जी माल बरामद किया बल्कि फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार भी कर लिया।

सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी कैंप चौधरी मोहल्ला निवासी ताराचंद अहिरवार नकली शहद बनाकर बेचता है। इस सूचना पर बुधवार रात को उसके घर में दबिश दी गई। आरोपी घर में 200-200 रुपए मजदूरी पर पांच महिलाओं से शक्कर का शीरा बनवाकर उस पर शहद का रैपर लगाकर पैक करवाते हुए मिला।

हनुमानताल पुलिस ने खाद्य निरीक्षक विनोद धुर्वे के साथ अहिवार के घर की तलाशी ली तो करीब 100 किलो शक्कर का तैयार शीरा बरामद हुआ जिसे इसे 8 से 500 ग्राम की शीशी में पैक किया जा रहा था। साथ ही कमरे में एक बड़े बर्तन में शक्कर का शीरा चूल्हे पर उबलता हुआ मिला। पास में ही 10 किलो शक्कर, 500 ग्राम सौंफ, 100 ग्राम दालचीनी पैकेट में रखी मिली। मौके पर 15 हजार के लगभग रैपर, 10 हजार के लगभग खाली शीशी मिलीं। आरोपी ताराचंद अहिरवार ने पूछताछ के दौरान ओमकार ट्रेडिंग के नाम से शहद का कारोबार करने का लाइसेंस होना बताया।

पुलिस ने मौके से श्री ओंकार हनी नाम के रैपर और लेबल लगी हुई 15, 30, 50, 100, 500 एम.एल. की लगभग 1500 छोटी-बड़ी बोतलों में शहद जब्त किए। इसमें लगभग 25 लीटर नकली शहद भरी थी। नकली शहद बनाकर वह बाजार मे दुकानदारों को श्री ओंकार हनी के नाम से बेचता था। उसके यहां से दो पैकिंग मशीन, शहर भरने वाली एक मशीन भी जब्त की गई।

आरोपी तैयार शहद को शहर के मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों के दुकानों पर सप्लाई करता था। इसके अलावा गली-मोहल्ले की किराना दुकानों पर सप्लाई करता था। इसके लिए उसने सप्लाई गाड़ी रखा है। वह पिछले तीन साल से नकली शहद बनाकर बेच रहा था। 15 ग्राम शहद वह 8 रुपए, 30 ग्राम शहद 20 रुपए, 100 का शहद 50 रुपए में और 500 ग्राम का शहद 300 रुपए में बेचता था।