6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

500 करोड़ से संवरेगा जबलपुर रेलवे स्टेशन, दिखेगी भेड़ाघाट की झलक

500 करोड़ से संवरेगा जबलपुर रेलवे स्टेशन, दिखेगी भेड़ाघाट की झलक

less than 1 minute read
Google source verification
Jabalpur railway station

Jabalpur railway station

जबलपुर. रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट अब 500 करोड रुपए की राशि से किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा री डेवलपमेंट के लिए राशि को दोगुना कर दिया गया है। पूर्व में 250 करोड़ की राशि से स्टेशन का पुर्नविकास करने की योजना बनाई गई थी। उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन का विकास विश्व स्तरीय स्टेशन की तर्ज पर किया जाना है। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

भेड़ाघाट की डिजाइन पर सहमति

रेलवे स्टेशन की डिजाइन एप्रूवल के लिए रेलवे बोर्ड को भेजी गई है जिसपर अभी तक निर्णय नहीं हो सका है। स्टेशन के बाहरी आवरण को भेड़ाघाट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मंडल ने इसपर सहमति प्रदान की है। इसके अलावा मदनमहल की डिजाइन भी भेजी है। हालांकि इसपर अभी तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है।

30 सालों को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट

जानकारों के अनुसार रेलवे बोर्ड आगामी 30 से 35 सालों को ध्यान में रखकर री डेवलपमेंट पर कार्य कर रहा है ताकि भविष्य की जरूरतों को भी पूरा किया जा सके। रेलवे परिसर की खाली जगह, पुराने भवन को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जाएगा।

रेलवे बोर्ड द्वारा 500 करोड़ से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इस पर बोर्ड स्तर पर काम चल रहा है। अभी डिजाइन फाइनल होने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

विश्वरंजन, वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक