26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएच 30 पर सिहोरा के पास भीषण सडक़ हादसा, चार युवकों की मौत

प्याज से लोड ट्रक से टकराई जीप, एक जख्मी  

less than 1 minute read
Google source verification
death.jpg

jabalpur road accident, 4 boys death on the spot

जबलपुर, नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में सिहोरा स्थित उल्दना तिराहे के पास शनिवार रात भीषण सडक़ हादसा हो गया। वहां तेज रफ्तार ट्रक से एक जीप टकरा गई। घटना में जीप सवार चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनोंं से शवों को निकाला और फिर वाहनों को सडक़ से हटाया, जिसके बाद जाम खत्म हो सका।

बाहर खाने का प्लान बना, जीप से हुए रवाना
सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया कि ग्राम गुनेहरू निवासी अरूण कोल (23), ग्राम मोहसाम निवासी पंकज बर्मन (23) और मोहन कोरी (22), सकरी मोहल्ला निवासी सुरजीत धुर्वे (22) और ग्राम नेगवां निवासी मोहित शर्मा (22) दोस्त थे। शनिवार रात पांचों ने ढ़ाबा में खाना खाने का प्लान बनाया। अरूण की जीप (एमपी 21 सीबी 0887) में सवार होकर सभी सिहोरा से सात किलोमीटर दूर पंचवटी ढ़ाबा गए थे।

रॉग साइड से अपने साइड आ रहे थे
जानकारी के अनुसार खाना खाने के बाद सभी फिर से जीप में सवार हुए और सिहोरा के लिए रवाना हुए। जीप को अरूण चला रहा था। वे रांग साइड पर थे। तभी कटनी की ओर जा रहे ट्रक (यूपी 70 जीटी 2795) ने जीप को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप कई फीट तक पीछे घसीट गई। जोरदार टक्कर के कारण अरूण स्टेयरिंग में फंस गया था। उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। लेकिन तब तक अरूण समेत, मोहन, सुरजीत और पंकज की सांसे थम चुकी थीं। वहीं मोहित को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उसकी सांसे चल रहीं थीं। तत्काल मोहित को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।