23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: समदडिय़ा मॉल बंद, खाली कराई दुकानें, होटल सील

बड़ी खबर: समदडिय़ा मॉल बंद, खाली कराई दुकानें, होटल सील  

2 min read
Google source verification
jabalpur samdariya mall Sealed by government

jabalpur samdariya mall Sealed by government

जबलपुर. सिविक सेंटर स्थित संस्कार मॉल में संचालित समदडिय़ा ग्रांड होटल को जेडीए की टीम ने सोमवार को खाली करा लिया। जेडीए ने विवाद से बचने के लिए होटल की सामग्री की लिस्ट बनाने के आदेश दिए हैं। वहीं मॉल के दुकानदारों ने जेडीए सीईओ से मिलकर चर्चा की। सीईओ ने सभी दुकानदारों से दस्तावेज मांगे हैं। जिससे यह पता चल सके कि बिल्डर ने उन्हें मालिकाना हक दे दिया था, या वे किराए पर दुकान चला रहे थे।

news facts

जेडीए ने खाली कराया समदडिय़ा ग्रांड होटल
सामान की लिस्ट बनाने का आदेश
दुकानदारों से जेडीए ने मांगे दस्तावेज
कलेक्टर से भी मिले दुकानदार

मालिकाना हक वाले बचेंगे, बाकी होंगे सील :
संस्कार मॉल के 3 फ्लोर को सील करने के साथ ही जेडीए ने वहां के व्यापारियों के लिए भी रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। जेडीए ने व्यापारियों को 29 अक्टूबर तक दुकानें खाली करने के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर मॉल के व्यापारियों ने सोमवार को जेडीए सीईओ निधि सिंह राजपूत से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों को दुकान से संबंधित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि जेडीए ने मॉल की दुकानों को किराए पर देने की शर्त पूर्व में ही निरस्त कर दी थी। इसलिए जिस दुकानदार के पास भी दुकान खरीदने के दस्तावेज होंगे, उन्हें छोडकऱ सभी की दुकानों को सील कर
दिया जाएगा।

कलेक्टर से मिले कारेाबरी
दुकानदारों ने भाजपा उपाध्यक्ष जय सचदेवा, व्यापारी प्रकोष्ठ के शशिकांत सोनी व दुर्गेश शाह के साथ जाकर कलेक्टर छवि भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों का तर्क था कि वे 8 साल से यहां व्यापार कर रहे है। उन्होंने औपचारिकताएं पूरी कर बिल्डर्स से दुकानें किराए पर ली थीं। यदि दीपावली के मौके पर दुकानें खाली कराई जाती हैं, तो वहां कार्यरत व्यापारियों के अलावा 5 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। कलेक्टर ने इस मामले पर जेडीए सीईओ और व्यापारियों के बीच सीधी चर्चा कराने की बात कही। इस दौरान सुनील पुरूषवानी, अंकित चंडोक, रोहित खेवानी, शशांत अग्रवाल, निशा वर्मा, नेहा दुबे, रितु मोटवानी उपस्थित रहे।