
धूल के गुबार से मुश्किल भरा सफर
01सड़क स्मार्ट रोड फेस 1 का हिस्सा
01सड़क मदनमहल, 2 गढ़ा क्षेत्र की शामिल
12 करोड़ से तीन सड़कों का होना है निर्माण
प्रभाकर मिश्रा@जबलपुर। शहर में राइट टाउन से लेकर मदनमहल, गढ़ा, धनवंतरि नगर की कई सड़कें ऐसी हैं जो चलने लायक नहीं बची हैं। उधड़ी, गड्ढेदार और गिट्टी से पूर दी गई इन सड़कों पर राहगीर धूल से सने जा रहे हैं। इन सड़कों का निर्माण भी स्वीकृत हो चुका है, लेकिन काम शुरू नहीं होने के कारण राहगीरों की फजीहत हो रही है। जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं है। कई सड़कों में तो गिट्टी उचटकर राहगीरों को बुलेट की तरह चोटिल कर रही है।
धनवंतरि नगर से साईं कॉलोनी की सड़क
ये सड़क सात साल से बदलहाल है। क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने सड़क को पूरी तरह से खोद दिया गया। फिर सड़क निर्माण के लिए बेस तैयार करने गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया। इसके कारण सड़क पर वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है। धूल के कारण मुंह पर कपड़ा बांधे बगैर इस सड़क पर चलना भी मुश्किल है।
मदनमहल चौराहा से गंगा सागर सड़क
मदनमहल चौराहा से गंगा सागर सड़क चलने लायक नहीं बची है। मदनमहल चौराहा से लेकर आमनपुर होते हुए गंगा सागर तक कई स्थान पर ये सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। राहगीरों को गिट्टी उचटकर बुलेट की तरह लग रही है। मार्ग में दिनभर धूल का गुबार छाया रहता है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में सड़क का निर्माण स्वीकृत हो गया पर आज तक काम शुरू नहीं हुआ।
पंडा की मढ़िया से त्रिपुरी चौक सड़क
यातायात का जबर्दस्त दबाव झेलने वाली पंडा की मढ़िया से त्रिपुरी चौक सड़क मंदिर के समीप चलने लायक नहीं है। इस सड़क का निर्माण नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। त्रिपुरी चौक छोर पर दशहरा पर्व के दौरान गड्ढे भरने व पैंच वर्क करके खानापूर्ति कर ली गई।
ब्लूम चौक से मदनमहल स्टेशन सड़क
ब्लूम चौक से मदनमहल रेलवे स्टेशन तक सड़क स्मार्ट सड़क फेस 1 के प्रोजेक्ट में शामिल है। दो साल पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए होम साइंस कॉलेज से लेकर मार्ग के अन्य इंस्टीट्यूशन व भवनों से जमीन ले ली गई। लेकिन मार्ग में अभी भी सड़क यूटिलिटी डक्ट से लेकर, अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है, सड़क निर्माण शुरू नहीं हो सका, नतीजतन मार्ग में राहगीर धूल धूसरित हो रहे हैं।
स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू कराया जाएगा। बारिश के कारण भी निर्माण कार्य कार्य में देरी हुई।
आरपी गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम
Published on:
11 Oct 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
