22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्री ध्यान दें – जबलपुर से जुड़ेगा छिंदवाड़ा, इस दिन से चलेगी ट्रेन

रेल यात्री ध्यान दें - जबलपुर से जुड़ेगा छिंदवाड़ा, इस दिन से चलेगी ट्रेन  

2 min read
Google source verification
double decker train India

double decker train India

जबलपुर. सात साल बाद जबलपुर रेल रूट से छिंदवाड़ा जुड़ने जा रहा है। पहले जबलपुर वाया नैनपुर- छिंदवाड़ा तक नैरोगेज से टे्रन का संचालन किया जाता था। रेल मंत्रालय ने इसे ब्राडगेज में बदलने का निर्णय लिया तो रूट बंद कर दिया गया। अब ब्राडगेज का काम पूरा हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रेल को रीवा में इस रूट का लोकार्पण करेंगे।

वंदे भारत को लेकर कोई निर्णय नहीं


ये भी प्रस्ताव

पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से छिंदवाड़ा के बीच रेल संपर्क बहाल करने के लिए रीवा से इतवारी के बीच तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस को पूरे सात दिन कर चार दिन वाया छिंदवाड़ा चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अभी यह ट्रेन नैनपुर से बालाघाट-गोंदिया होकर इतवारी जा रही है। इसी का विस्तार कर वाया नैनपुर से छिंदवाड़ा के रास्ते चलाया जाएगा। इस रूट पर 2015 तक नैरोगेज की ट्रेन चलाई जा रही थी। जिसे बंद कर दिया गया था। तब से जबलपुर से छिंदवाड़ा का सीधा रेल संपर्क नहीं था।

IMAGE CREDIT: Patrika

यहां फंसा पेंच

उधर, प्रधानमंत्री के दौरे में वंदे भारत के संचालन की घोषणा की संभावना थी। लेकिन अभी इसपर पेंच फंसा हुआ है। लंबे समय से जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की चर्चा चल रही है। इसी बीच रीवा-इंदौर का भी प्रस्ताव सामने आया। सूत्रों के अनुसार निर्णय किसी पर नहीं हो पाया है।

इनका लोकार्पण

बीना-कोटा रेलखंड का दोहरीकरण, गेज परिवर्तित एवं विद्युतीकरण

छिंदवाड़ा-मंडला फोर्ट रेलखंड, विद्युतीकृत बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखंड

विद्युतीकृत महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखंड।

प्रधानमंत्री रीवा इतवारी, छिंदवाड़ा एवं नैनपुर, नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।