27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लापरवाही से प्यासे रह गए हजारों घर, हजारों गैलन पानी बहा दिया- देखें वीडियो

सिविक सेंटर में ड्रिलिंग के दौरान घटनाठेकेदार की लापरवाही से पाइप लाइन फूटी, पूरे क्षेत्र में भरा पानी

less than 1 minute read
Google source verification
water.jpg

jabalpur water supply

जबलपुर। स्मार्ट सिटी के एबीडी इलाके में चौबीस घंटे जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सिविक सेंटर में खुदाई के दौरान मंगलवार को सप्लाई लाइन फूटने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। मॉल के सामने पूरे क्षेत्र में पानी भर गया। इससे वहां का नजारा दृश्य तालाब जैसा हो गया। दिनभर की कवायद के बाद पाइप लाइन का लीकेज सुधारा गया। मामले में ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट उजागर होने पर पाइप लाइन सुधार की व्यव राशि वसूलने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत एबीडी एरिया में चौबीस घंटे जलापूर्ति के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाई जाना है। इसके तहत ड्रिलिंग की जा रही है। कार्य के दौरान यह नहीं देखा गया की जिस स्थान पर ड्रिलिंग की जा रही है, वहां नीचे पानी की सप्लाई लाइन है। इसके कारण सप्लाई लाइन में छेद हो जाने से पानी का फ व्वारा फू ट गया और आसपास जलभराव हो गया।

सुबह हुई आंशिक जलापूर्ति
नगर निगम के जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलापूर्ति लाइन में सुधार कार्य कर लिया गया है। लेकिन 42 एमएलडी की टंकियां आंशिक रूप से भरी जाएंगी। इसलिए बुधवार सुबह ललपुर प्लांट से आंशिक रूप से जलापूर्ति हो सकी। शाम को आपूर्ति सामान्य होगी। निगम के प्रशासक बी. चंद्रशेखर और निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।