scriptJabalpur Weather : अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, रात का पारा लुढ़का | Jabalpur Weather: Temperature will fall due to western disturbance becoming active | Patrika News
जबलपुर

Jabalpur Weather : अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, रात का पारा लुढ़का

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में जबलपुर सम्भाग के अधिकतर हिस्सों में तेज ठंड पड़ेगी।

जबलपुरNov 25, 2024 / 02:25 pm

Lalit kostha

jabalpur Weather

jabalpur Weather

Jabalpur Weather : पश्चिम-उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जबलपुर सम्भाग के जिलों के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़का। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में जबलपुर सम्भाग के अधिकतर हिस्सों में तेज ठंड पड़ेगी।

Jabalpur Weather : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गिरेगा तापमान

Jabalpur Weather : अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, रात का पारा लुढ़का

Jabalpur Weather : दिन में तापमान स्थिर

सोमवार को दिन का तापमान लगातार तीसरे दिन स्थिर रहा। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरा। यह 12.6 डिग्री दर्ज हुआ।यह सामान्य से दो डिग्री कम था। मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिनों के भीतर जबलपुर सम्भाग के जिलों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते ही निष्क्रिय हो गया है। इससे हवा का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी हो गया है। देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली जेट स्ट्रीम सक्रिय है। ऐसे में जबलपुर सहित सम्भाग के जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकता है। अभी तीन-चार दिन तक रात के तापमान में गिरावट होने का सिलसिला बना रह सकता है।
Jabalpur Weather : अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, रात का पारा लुढ़का

Jabalpur Weather : गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी

ठंड की शुरुआत के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की पूछा-परख और खरीदारी बढ़ गई है। शहर के प्रमुख बाजारों, शो रूम से लेकर फुटपाथ पर भी गर्म कपड़ों की दुकान लग रही है।

Hindi News / Jabalpur / Jabalpur Weather : अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, रात का पारा लुढ़का

ट्रेंडिंग वीडियो