25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 ब्रांड एम्बेसडर बिटिया फिर बिखेरेगी सुर, रियलिटी शो में आएंगी नजर

अपनी गायिकी से इशिता विश्वकर्मा ने देशभर में नाम कमाया। एक रियलिटी शो में टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली इशिता अब फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification

image

neeraj mishra

Nov 25, 2016

ishita

ishita

जबलपुर। अपनी गायिकी से इशिता विश्वकर्मा ने देशभर में नाम कमाया। एक रियलिटी शो में टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली इशिता अब फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी। रानीताल निवासी टीनेज सिंगर इशिता 'दिल है हिंदुस्तानी रियलिटी शो में जल्द दिखाई देंगी। यह शो टेलीविजन में कुछ दिन में स्टार्ट होने वाला है। इशिता ने इसके लिए इंदौर और भोपाल में हुए ऑडिशन में भाग लिया था, जिसमें उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया है।

विश्वकर्मा ने बताया कि वे अब मुम्बई जाकर परफॉर्मेंस देंगी। इसके लिए उन्हें रोजाना रिहर्सल करनी होगी, ताकि वे मुम्बई में होने वाले रियलिटी शो में भी बेहतर परफॉर्म कर सकें। इशिता इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैम्प्स की टॉप फाइनलिस्ट में शामिल रह चुकी हैं। लिटिल चैम्प्स से टीनेजर सिंगर बनने का सफर तय कर रहीं इशिता का कहना है कि वे इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएंगी। गायकी की प्रेरणा उनकी मां तेजल विश्वकर्मा से मिली। तेजल भी शहर के सिंगिंग ग्रुप के साथ परफॉर्म करती हैं। शहर में एेसे कई शो हुए हैं, जिसमें मां-बेटी दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया।

ishita

एमपी की 'लाडो

इशिता को मप्र की लाडो योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इसके तहत वह बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इशिता को सम्मानित किया।

राजस्थानी मूवी में प्लेबैक सिंगिंग

हाल ही में इशिता को राजस्थानी मूवी 'मां में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिला। इसके लिए वे मुम्बई में रिकॉर्डिंग कर चुकी हैं। इशिता ने बताया कि उन्हें कई अन्य मूवी में गायकी के ऑफर मिले हैं।

ये भी पढ़ें

image