विश्वकर्मा ने बताया कि वे अब मुम्बई जाकर परफॉर्मेंस देंगी। इसके लिए उन्हें रोजाना रिहर्सल करनी होगी, ताकि वे मुम्बई में होने वाले रियलिटी शो में भी बेहतर परफॉर्म कर सकें। इशिता इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैम्प्स की टॉप फाइनलिस्ट में शामिल रह चुकी हैं। लिटिल चैम्प्स से टीनेजर सिंगर बनने का सफर तय कर रहीं इशिता का कहना है कि वे इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएंगी। गायकी की प्रेरणा उनकी मां तेजल विश्वकर्मा से मिली। तेजल भी शहर के सिंगिंग ग्रुप के साथ परफॉर्म करती हैं। शहर में एेसे कई शो हुए हैं, जिसमें मां-बेटी दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया।