जींस के पॉकेट का स्टाइल भी खासा लोगों को अट्रेक्ट करता है। लेकिन क्या आपने कभी जानने या समझने की कोशिश की है कि जींस के पॉकेट के उपर एक छोटी सी पॉकेट होती है वो किस लिए बनाई गई। इसका जवाब जानने के लिए पत्रिका ने शहर के दो दर्जन युवाओं से चर्चा की और जवाब आया टिकट के लिए, सिक्कों के लिए यहां तक कि कुछ ने इसे कंडोम रखने के लिए भी होना बताया। लेकिन यह सब गलत है, बल्कि इस छोटे पॉकेट को तीन सदी पहले लेवीस स्ट्रॉस नाम कंपनी ने कुछ खास लोगों को निगाह में रखकर डिजाइन किया था जिसके अब उपयोग के मायने बदल गए हैं। आईए फिर आपको बताते हैं कि जींस की पैंट में दाईं तरफ ये छोटी पॉकेट क्यों बनाई जाती हैं।