16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्कों के लिए नहीं है जींस का छोटा पॉकेट

खास लोगों के लिए किया गया था डिजाइन, जानिए इसकी खासियत और राज

2 min read
Google source verification

image

awkash garg

Mar 15, 2016

jeans pocket

jeans pocket

अविनाश अत्रे @ जबलपुर। तीन सदी से भी ज्यादा समय से फैशन के दौर में इस पहनावे ने लोगों के दिलों पर राज कर रखा है। सारा फैशन और ड्रेस एक तरफ और जींस का फैशन एक तरफ। ये बिल्कुल सच है क्योंकि अच्छे-अच्छे कपड़ों का फैशन लोगों पर कुछ दिनों तक ही बना रहता है लेकिन जींस का जलवा सालों से लोगों में बरकरार है।

जींस के पॉकेट का स्टाइल भी खासा लोगों को अट्रेक्ट करता है। लेकिन क्या आपने कभी जानने या समझने की कोशिश की है कि जींस के पॉकेट के उपर एक छोटी सी पॉकेट होती है वो किस लिए बनाई गई। इसका जवाब जानने के लिए पत्रिका ने शहर के दो दर्जन युवाओं से चर्चा की और जवाब आया टिकट के लिए, सिक्कों के लिए यहां तक कि कुछ ने इसे कंडोम रखने के लिए भी होना बताया। लेकिन यह सब गलत है, बल्कि इस छोटे पॉकेट को तीन सदी पहले लेवीस स्ट्रॉस नाम कंपनी ने कुछ खास लोगों को निगाह में रखकर डिजाइन किया था जिसके अब उपयोग के मायने बदल गए हैं। आईए फिर आपको बताते हैं कि जींस की पैंट में दाईं तरफ ये छोटी पॉकेट क्यों बनाई जाती हैं।

watch pocket

काउबॉयज के लिए 18वीं सदी में किया डिजाइन
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इस पॉकेट का नाम वॉच पॉकेट है और इसे काउबॉयज के लिए खासतौर पर तैयार किया गया था। 18वीं सदी में काउबॉयज अपने वेस्टकोट पर चेन वाली घडियां पहना करते थे। इन घडिय़ों को रखने के लिए ये पॉकेट बनाई गई थी। घडिय़ों को टूटने से बचाने के लिए 'लेवीस' फैशन डिजाइनर कंपनी ने यह छोटी पॉकेट जींस में देना शुरू किया था।

ये है पॉकेट का इतिहास
इस छोटी पॉकेट का लिंक इतिहास से है। बताया जाता है कि लेवी स्ट्रॉस नाम की कंपनी ने ही इस जेब की शुरुआत की थी। बता दें कि लेवी स्ट्रॉस नाम की इस कंपनी को लेवीस के नाम से जाना जाता है। जींस को शुरुआती दौर में मजदूर तबके के लिए बनाया गया था। उस दौरान फैशन की दुनिया में जींस सिर्फ मजदूर वर्ग के लोग उपयोग करते थे। 18वीं सदी के अंत तक जींस ने फैशन की दुनिया में ऐसा बूम लाया कि अब तक इसका जलवा बरकरार है।

ये भी पढ़ें

image