
Jeth beat woman with belt
जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत किसरौद में पैतृक प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर जेठ ने बहू की बेल्ट से पिटाई कर दी। पीडि़त महिला ने मामले में शहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार सोनिका सिंह राजूपत ने शिकायत कर बताया कि जेठ रामेश्वर उर्फ बबलू सिंह राजपूत और ससुर रणजीत सिंह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जेठ रामेश्वर सिंह बेदीनगर सुपाताल गढ़ा में रहते हैं। जमीन के सिलसिले में वह 11 अगस्त को एसडीएम से मिली थी। एसडीएम ने 12 अगस्त को खेत में उपस्थित होने का दोपहर एक बजे का समय दिया था। इसकी जानकारी होने पर जेठ ने 11 अगस्त की रात 8.30 बजे किसरौद पहुंचे। उस समय उसके पति जागेश्वर सिंह घर पर नहीं थे। जेठ बबलू ने बेल्ट से उसकी पिटाई की और सीसे के गिलास से सिर पर मार दिया। धमकी दी कि बंटवारे के सिलसिले में फिर एसडीएम से मिली तो जान से मार देंगे। पुलिस ने प्रकरण में धारा 294, 323, 506, 451 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।
-
Published on:
21 Aug 2020 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
