29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती की फोटो पर माला चढ़ाया और सराफा कारीगर झूल गया फंदे से

-कोतवाली थानांतर्ग सराफा की घटना, दोस्तों को मैसेज कर कहा उसकी लाश कोलकाता भिजवा देना

less than 1 minute read
Google source verification
suiside.jpg

Jewelery worker of Kolkata commits suicide

जबलपुर। कोतवाली थानांतर्गत सराफा निवासी 24 वर्षीय जेवर्स कारीगर ने सोमवार देर रात निर्माणाधीन मकान में नॉयलान की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतरवार कर मरचुरी भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। प्रारम्भिक जांच में प्रेम संबंध में आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

IMAGE CREDIT: patrika

पुलिस के अनुसार बंगाली कारीगर सोमनाथ उर्फ सोनू मंडल (24) महावीर ज्वेलर्स सदर की किराए से दुकान लेकर जेवर बनाने का काम करता था। वह सराफा में ही रहता है। सोमवार रात 11.30 बजे के लगभग उसने निर्माणाधीन मकान में नॉयलान की रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया। उसकी जेब से पुलिस ने 17 हजार रुपए के लगभग जब्त किए हैं। थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के मुताबिक युवक के कमरे में तकिए पर एक युवती की फोटो मिली है जिस पर फूल चढ़ाए गया था । वही कमरे में कुछ बॉटल भी मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मंडल ने आत्महत्या से पूर्व कुछ दोस्तों को मैसेज किया था कि उसका शव कोलकाता भिजवा देना। वह आत्महत्या करने जा रहा है। मैसेज पढकऱ उसके दोस्त पहुंचे तो वह फंदे पर लटका मिला ।

Story Loader