19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 रुपए के लिए जीजा ने ‘साली’ के साथ किया ऐसा काम, पत्नी ने छोड़ दी दुनिया

10 रुपए के लिए जीजा ने 'साली' के साथ किया ऐसा काम, पत्नी ने छोड़ दी दुनिया  

2 min read
Google source verification
saharanpur news

saharanpur couple

जबलपुर। शराब लोगों की सेहत ही खराब नहीं करती, बल्कि वह समूचा परिवार बर्बाद कर देती है। ये जानकारी सभी को है, जो शराब पीते हैं और जो लोग इससे दूर हैं। इसके बावजूद लोग शराब के नशे में वो काम कर जाते हैं जो उनके जीवन को ही खत्म कर देता है। जब होश आता है तब तक सबकुछ खत्म हो चुका होता है। कुछ ऐसा ही जबलपुर के एक युवक के साथ हुआ है। वह शराब का आदी था। कमाने के लिए पत्नी के साथ बेंगलुरु गया था। लेकिन शराब की लत ने उसे वहां भी काम नहीं करने दिया। महज शराब के लिए 10 रुपए कम होने पर उसने न केवल पत्नी की हत्या कर दी, बल्कि 'साली' पर भी आत्मघाती हमला कर दिया। हालांकि 'साली' बच गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पत्नी का शव प्लेन से जबलपुर भेजा गया है।

यह है मामला-
बेलखेड़ा से 15 दिन पहले कमाने के लिए बेंगलूरु गए युवक ने 10 रुपए के लिए पत्नी की हत्या कर दी। आरोपित ने 'साली' को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। बेंगलूरु पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव फ्लाइट से जबलपुर भिजवाया। घुंसौर शहपुरा निवासी रज्जू सिंह लोधी पत्नी कस्तूरीबाई के साथ बैंगलुरु काम करने गया था। कस्तूरी की मां कमलाबाई ने बताया कि वहां काम न मिलने से वे परेशान थे। लौटने का किराया तक नहीं था।
कस्तूरी ने मझली बहन लक्ष्मीबाई से चार हजार रुपए मांगे थे। गुरुवार शाम 6.30 बजे को कस्तूरीबाई की हत्या की खबर घर पहुंची। लक्ष्मीबाई ने बताया कि रज्जू सिंह लोधी शराब का आदी है। उसने गुरुवार को शराब पीने के लिए 30 रुपए कस्तूरीबाई से मांग थे। 20 रुपए देने पर वह आक्रोशित हो गया और चीप उठाकर सिर पर पटक दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में कस्तूरी बाई की छोटी बहन दीपिका भी गई थी। उसे भी रज्जू ने मारने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया।