
street vendor self-reliant scheme, government geves 10000 rupees
जबलपुर। दीदी को विश्वास में लेकर एक साले ने जीजा को करोड़ों का चूना लगा दिया और कनाडा भाग गया है। अब जीजा खुद को ठगे जाने से पछता रहा है। पुलिस के अनुसार एक युवक ने अपने जीजा और पार्टनर को तीन करोड़ छह लाख 62 हजार रुपए का चूना लगा दिया। उसने फर्म की जमीन बेच दी और रुपए कंपनी के फर्जी एकाउंट में जमा कर हड़प कर लिए। रुपए हड़पने के बाद कनाडा भाग निकला। पीडि़तों ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मामले की शिकायत की। माढ़ोताल पुलिस ने आरोपी पर शुक्रवार रात प्रकरण दर्ज किया।
माढ़ोताल थाने के एसआई यदुवंश मिश्रा ने बतया कि आदर्श नगर निवासी मोहित राय ने जीजा सुख सागर वैली निवासी अनुराग बरेडिया और नया गांव निवासी प्रतीक अग्रवाल के साथ रिमझा में साढ़े चार एकड़ जमीन खरीदी। वर्ष 2016 में जमीन में 63 प्लॉट काटे गए। उसे मोहित ने विभिन्न लोगों को रजिस्ट्री कर दी। इस दौरान प्रतीक कनाडा में था। इसका फायदा उठाकर मोहित ने एक बैंक में मोहित फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोला और जमीन बेचने की पूरी रकम उक्त खाते में जमा कराई। उसके बाद उसने दोनों के फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त एकाउंट से पूरे पैसे निकाल लिए। जानकारी लेने पर पता चला की यह रकम 23 प्लॉट की बिक्री के तीन करोड़ छह लाख 62 हजार रुपए थे। प्रतीक कनाडा से वापस लौटा, तो मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहित पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस को जानकारी लगी है कि रुपए हड़पने के बाद मोहित अपना घर बेचकर कनाड़ा भाग गया है।
Published on:
02 Jan 2021 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
