#LightTrap अब पतंगों की नहीं रहेगी चिंता, सौर ऊर्जा से चलने वाला लाइट ट्रैप पकड़ेगा
मयंक साहू@जबलपुर. फसलों को कीट-पतंगों से बचाने जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने सौर ऊर्जा से चलने वाला यंत्र बनाया है। इसमें लगी यूवी-एलइडी लाइट कीट-पतंगों को खींचकर न सिर्फ मारती हैं, बल्कि इसमें लगे बैग में मृत कीट एकत्रित भी हो जाते हैं। यंत्र का उपयोग धान, गेहूं, गन्ना, कपास, फल-फूल, सब्जी की खेती में किया जा सकेगा।
एक एकड़ में एक यंत्र असरकारक
ऐसे करता है काम
यंत्र में प्रकाश तकनीक और कीट माइक्रो कंट्रोलर का उपयोग किया गया है। यह 365 नैनोमीटर वेबलेंथ पर काम करता है। यंत्र रात में अल्ट्रा वायलेट लाइट छोड़ता है, जिससे कीट ट्रैप हो जाते हैं। वैज्ञानिक डॉ. संजय वैशंपायन के अनुसार कीट नाशक स्प्रे नहीं करना पड़ेगा।
लागत तीन हजार रुपए
एक लाइट ट्रैप का उपयोग 2 एकड़ में किया जा सकता है। इसकी लागत करीब 3 हजार रुपए है। कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से यंत्र को किसानों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।