22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया ने दी बड़ी सौगात, इन शहरों के बीच उड़ेगी नई फ्लाइट

नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की घोषणा...4 जून से शुरु होगी नई फ्लाइट

2 min read
Google source verification
scindia.jpg

जबलपुर. नागरिक उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी को एक और बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को जबलपुर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार के क्रम में बड़ी सौगात देते हुए मध्यप्रदेश के तीन बड़े शहरों जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर और बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर के रुट पर नई फ्लाइट की सौगात दी जो क्रमश: 4 और 5 जून से प्रारंभ होंगी।

ये रहेगा टाइम टेबिल
एलायंस एयर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच 4 जून से नियमित उड़ान का संचालन शुरू करेगा शुरुआत में यह उड़ानें हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रहेगी। जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर-बिलासपुर के बीच 72 सीटर फ्लाइट शुरू होगी। फ्लाइट ग्वालियर से जबलपुर-सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी। वहीं जबलपुर-भोपाल- दोपहर 1.00 बजे जबलपुर से रवाना होगी जो दोपहर 2.05 बजे भोपाल पहुंचेगी। जबकि एलायंस एयर बिलासपुर से भोपाल के लिए भी सीधी उड़ान 5 जून से आरसीएस-उड़ान योजना के तहत हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ेगी। भोपाल-बिलासपुर दोपहर 2.35 बजे भोपाल से चलकर शाम 4.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर-जबलपुर-शाम 5.00 बजे बिलासपुर से रवाना होकर शाम 6.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- सीएम ने हाथ ठेला चलाकर आंगनवाड़ी के लिए जुटाए खिलौने, बच्चों को हर माह 5 हजार रुपए देने की घोषणा भी की

कार्यकर्ताओं ने किया सिंधिया का जोरदार स्वागत
इससे पहले बीजेपी में शामिर होने के बाद पहली बार जबलपुर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का डुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सिंधिया जबलुपर में करीब 10 घंटे तक रुके और अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। सिंधिया ने डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों का भी जायजा लिया इस दौरान बीजेपी सांसद राकेश सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले सिंधिया मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 साल में मोदी सरकार ने अद्भुत काम किया है। पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदला है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हमने विदेशों को वैक्सीन का निर्यात किया है।