19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में है दुनिया की सबसे ऊंची काली माता की मूर्ति, होती है हर मन्नत पूरी

इस शहर में है दुनिया की सबसे ऊंची काली माता की मूर्ति, होती है हर मन्नत पूरी  

2 min read
Google source verification
mahakali bargi

mahakali bargi

जबलपुर. नवरात्र में संस्कारधानी भक्तिमय हो गई है। त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बड़ी खेरमाई मंदिर में अलसुबह से ही श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। बगलामुखी मंदिर, काली माता मंदिर सदर, काली माता मंदिर शोभापुर, शारदा मंदिर मदन महल, शारदा मंदिर बरेला सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

news facts

नवरात्र में भक्ति की धारा:शक्ति की आराधना में लीन संस्कारधानी
मंदिरों में अनुष्ठान, पंडालों में सजीं झांकियां, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

काली माता की 108 फुट ऊंची प्रतिमा
बरगी के चिरौली में पहाड़ी पर स्थापित मंदिर में काली माता की 108 फुट ऊंची प्रतिमा है। मान्यता है कि यहां भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर की गर्भ गृह में कलकत्ता वाली काली की तर्ज पर प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर समिति से जुड़े आशीष दुबे ने बताया, प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार यह देश की सबसे ऊंची काली प्रतिमा है। नवरात्र में दूर-दूर से भी भक्त पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में इतनी ऊंची काली माता की मूर्ति शायद कहीं नहीं है।

महाआरती आज
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मंगलवार रात 8 बजे गोरखपुर स्थित शिव-पार्वती मंदिर में महाआरती करेंगे। मीडिया प्रभारी विजय यादव ने बताया, नर्मदा जिला के कार्यकर्ता में नवरात्र में महाआरती करेंगे। जिला मंत्री रूपेश नायडू, विशाल नामदेव, राजकुमार नायक, गोविंद सिंह ने आयोजन की तैयारी की।

ज्वाला ज्योत
मां ज्वाला ज्योत वाहनी के तत्वावधान में हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा से आई ज्वाला ज्योत का दर्शन-पूजन कालीमठ मदन महल में हुआ। स्वामी चंद्रशेखरानंद के सान्निध्य में महाआरती की गई। इस मौके पर जगत बहादुर अन्नू, जयकिशन गुप्ता, अखिलेश दीक्षित एवं सर्वेश वत्स मौजूद थे।

ताइक्वांडो प्रदर्शन
रतन नगर दुर्गात्सव समिति के पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के समक्ष टारगेट स्पोट्र्स क्लब के 40 खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया। इन खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षक अरुण यादव के निर्देशन में हवा में फ्लाइंग किक, आइस ब्रेकिंग, पेट के ऊपर से गाड़ी निकालने जैसे प्रदर्शन किए।