20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karva Chauth mp3 Songs in Hindi 2017 इस बॉलीवुड फिल्म ने बढ़ाया था करवा चौथ का क्रेज, ये गाने बनाते हैं इस दिन को खास

आज जितना क्रेज करवा चौथ का जबलपुर में देखा जा रहा है वह आज से दो दशक पहले नहीं था

2 min read
Google source verification
Karva Chauth mp3 Songs in Hindi 2017, Karva Chauth, Karva Chauth mp3 Songs, mp3 Songs in Hindi, Karva Chauth mp3 Songs in Hindi

Karva Chauth mp3 Songs in Hindi 2017, Karva Chauth, Karva Chauth mp3 Songs, mp3 Songs in Hindi, Karva Chauth mp3 Songs in Hindi

जबलपुर। करवा चौथ रविवार को धूमधाम से संस्कारधानी जबलपुर में मनाया जाएगा। इसके लिए महिलाएं अभी से तैयारी में जुट गई हैं। बाजारों में खरीदारी करने वाली महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। ज्वेलरी शॉप से लेकर साड़ी की दुकान और तक सभी जगह महिलाएं जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आज जितना क्रेज करवा चौथ का जबलपुर में देखा जा रहा है वह आज से दो दशक पहले नहीं था। इसमें एक फिल्म के गाने का बहुत बड़ा हाथ है। जो इस का क्रेज दिनों दिन बढ़ता गया।


वहीं एकता कपूर के सीरियल से भी इसे महिमामंडित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। जबलपुर वासियों में सबसे ज्यादा दी किसी फिल्म का असर हुआ है तो वह है दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। इस फिल्म में करवा चौथ को लेकर जिस तरह से फिल्मांकन किया गया। वह महिलाओं के हृदय की गहराइयों तक समा गया। इसके बाद उत्तर भारत का यह पर्व मध्य भारत में प्रसिद्ध हो चला। 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई Dilwale Dulhania Le Jayenge फिल्म शाहरुख खान और काजोल की कैमिस्ट्री पर आधारित थी। इस लव केमिस्ट्री में करवा चौथ को बड़े ही अनूठे और अलग अंदाज में दर्शाया गया था। इसका गाना आज भी लोगों की जुबान पर है।


यहां हम बात कर रहे हैं आज ऐसे ही कुछ गानों की जो करवा चौथ की याद दिलाते हैं। इन गानों को नेट पर आसानी से सर्च किया जा सकता है। वही ऑनलाइन भी सुना जा सकता है। जिसमें सबसे ऊपर.... घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे....यह गाना आता है। इसी पर करवा चौथ का वह सीन फिल्माया गया था। जब काजोल शाहरुख के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है और दीपदान कर उसी के हाथ से खाना खाती है। इसके बाद अन्य फिल्में भी यही लेकिन इनका क्रेज बरकरार है।

करवा चौथ पंजाबी गाने
- आजदा दिहडा सखियो सुचे
- ले भें प्यारी वीरा चाँद
- में भी राज के जी लेवा
- मेरी खुशिया नालो झोली हर वेले
- निह आज दिन करवे डा रितः डा तोहार
- राज राज करियप श्रृंगार निह सखियो
- सच्चा मालिक सबनह बक्शे डाट सुहागन

बॉलीवुड का करवा चौथ
दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे -
- हो कोयल कुके हुक उठाए, यादों की बंदूक चलाए
बागों में झूलों के मौसम, वापस आए रे..
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे

बागबान -
- मैं यहां तू वहां ज़िंदगी है कहां, मैं यहां तू वहां ज़िंदगी है कहां
तू ही तू है सनम देखता हूं जहां, नींद आती नहीं याद जाती नहीं
बिन तेरे अब जिया जाए ना...

हम दिल दे चुके सनम -
- चाँद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है...

कभी ख़ुशी कभी ग़म -
- बोले चूड़ियाँ, बोले कंगना, हाय मैं हो गयी तेरी साजना
तेरे बिन जियो नैयो लग दा मैं ते मर जांवां
ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा