22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा पुत्र की मौत के गम में पिता की भी थम गई सांसें

पीलिया से पीडि़त बड़े बेटे की मंगलवार हो गई थी मौत, बुधवार को चल बसे पिता

2 min read
Google source verification
kashinath: Father dead after death of son

kashinath: Father dead after death of son

जबलपुर। पास के शहर सिहोरा में ह्रदयविदारक घटना हुई। यहां नगर के हृदय स्थल झंडा बाजार में बुधवार को पुत्र वियोग के सदमे के चलते पिता की भी सांसे थम गईं। बड़े पुत्र की दो दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। युवा बेटे की ऐसी असामयिक मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर सके और बुधवार सुबह हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से क्षेत्र में दुख का माहौल है।


पुत्रवधू-पौत्रों का नहीं देख सके दुख
नगर के वार्ड क्रमांक चार में गोविंद खत्री अपने परिवार के साथ रह रहे थे। कपड़ा व्यवसायी खत्री का भरा-पूरा परिवार है पर उनके बड़े पुत्र अजय खत्री कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। अजय को पीलिया हो गया था जिसका जबलपुर में इलाज चल रहा था। दुर्याेग से पीलिया बिगड़ गया और सोमवार को अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अजय महज ४१ साल के थे। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र के अंतिम संस्कार के बाद से गोविंद खत्री को गहरा सदमा लगा। अजय की पत्नी मोनू खत्री (३९) की भी हालत खराब हो गई थी। उनके दोनों पुत्र भी छोटे हैं जोकि पापा के यूं चले जाने से रो-रोकर बेहाल हो गए थे। पौत्र आदित्य (०९), समर्थ (०६) को रोता देखकर गोविंद की हालत खराब हो गई।


आ गया हार्टअटैक
बताया जाता है कि गोविंद खत्री अपने युवा बेटे की मौत और उसकी पत्नी, बेटों के दुख से बहुत गमगीन हो गए। हालांकि परिवार के सदस्य विनोद खत्री, छोटे बेटे अमित ने उन्हें ढांढस बधाने का बहुत प्रयास किया पर मंगलवार रात गोविंद की सदमे के चलते हालत और बिगड़ गई। यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और आखिरकार इसी वजह से बुधवार सुबह उन्हें सदमे के कारण हार्ट अटैक आ गया। जबर्दस्त हार्ट अटैक ने किसी को संभलने का मौका ही नहीं दिया, उनकी अटैक के चलते सांसें थम गईं। परिवार पर मानो वज्रपात हो गया। क्षेत्र में इन दोनों मौतों से गम का माहौल है।