27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

train info: आज छह घंटे बंद रहेगा कटनी-जबलपुर रेलमार्ग, जबलपुर-रीवा शटल रद्द

आज छह घंटे बंद रहेगा कटनी-जबलपुर रेलमार्ग, जबलपुर-रीवा शटल रद्द

less than 1 minute read
Google source verification
 Train Engine

Train Engine

जबलपुर। जबलपुर-कटनी रेलमार्ग शनिवार को छह घंटे के लिए बंद रहेगा। रेलवे ने निवार और हिरन नदी के पुल पर कार्य के कारण ब्लॉक लेने का निर्णय किया है। पश्चिम मध्य रेल ने मेगा ब्लॉक के कारण शनिवार को जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल (01705/01706) को एक दिन के लिए रद्द किया है। शनिवार को तीन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। चार ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया है। ये ट्रेनें कटनी और इटारसी से जबलपुर आने की बजाय कटनी-दमोह-बीना-इटारसी होकर गुजरेंगी। ब्लॉक के दौरान दोनों पुल पर गार्डर बदलने का कार्य होगा।

ये ट्रेनें कटनी तक आकर लौट जाएंगी
रीवा-जबलपुर इंटरसिटी (02290/89), सिंगरौली- जबलपुर इंटरसिटी (01652/01651)
अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी (01266/65)

ये ट्रेनें कटनी-बीना इटारसी रूट से चलेंगी
दानापुर-पुणे स्पेशल सुपरफास्ट(02150)
एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस(03202)
एलटीटी-रांची स्पेशल सुपरफास्ट(08610)
उधना-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन (09057)

वेटिंग टिकट और बिना पहचान पत्र के कर रहे थे यात्रा
टे्रन में बिना पहचान पत्र और वेटिंग टिकट लेकर सवारी कई यात्रियों को भारी पड़ गई। अवैध तरीके से लोगों के यात्रा करने की लगातार शिकायत मिलने पर शुक्रवार को जबलपुर मंडल के स्टेशनों में चौबीस घंटे तक यात्री गाडिय़ों की सघन जांच की गई। इसमें 624 अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया। ट्रेनों में जांच के दौरान कुछ यात्री दूसरे के नाम पर आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करते भी मिले। जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, मैहर, सतना, रीवा, ब्योहारी एवं अन्य स्टेशनों पर निरीक्षकों से चलती गाडिय़ों में उडऩ दस्ता को तैनात किया। जांच में टीम ने 624 प्रकरण बनाते हुए जुर्माना राशि 04 लाख 59 हजार रुपए की राशि वसूल की है।