पं. जनार्दन शुक्ला व अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार को नवरात्र की षष्ठी का दिन भी बेहद शुभ संयोग लेकर आ रहा है। इस दिन के स्वामी कार्तिकेय हैं और नित्यदेवी माहेश्वरी हैं। माहेश्वरी मां पार्वती का भी नाम है, यानी मां-बेटे का संयोग..। मां कात्यायनी को वरदायिनी भी माना जाता है। जिनके विवाह में विलम्ब हो रहा हो, वे युवतियां लाल या गुलाबी वस्त्र पहनकर और युवक स्वेत या पीले कपड़े पहनकर माता कात्यायनी का आवाहन करें। पूजन के समय मां को लाल पुष्प चढ़एं और धूप-दीप के बाद नेवैद्य में लाल मीठे का भोग अर्पित करें। रात्रि में मां का ध्यान करके शयन करें, निश्चित तौर पर आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।