
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
धर्म ध्वज वर्धन को वर्धमान चल दिए, त्याग दिए वैभव की अमिट निशानी को
जबलपुर। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन नवयुवक सभा के तत्वावधान में 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कमानिया गेट पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। भगवान महावीर के कृतित्व से जुड़ी कविताएँ सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। बनारस से आए कवि अनिल चौबे ने दीन दुखियों की पीर मन को किया अधीर, कौन सुनता किसी की करुण कहानी को। धर्म ध्वज वर्धन को वर्धमान चल दिये, त्याग दिये वैभव की अमिट निशानी को कविता सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। प्रियांशु गजेन्द्र ने कहीं प्रशंसा कहीं से ताली,
कहीं भरा मन कहीं से ख़ाली... कविता का पाठ किया। इसी तरह राजस्थान के प्रतापगढ़ से आए कवि पार्थ नवीन ने रंग तुम्हारा चढ़ा देह पर हे त्रिशला के लाल, हे त्रिशला के लाल लाल तुम तोड़ो सारे जाल.. कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान कवि आशीष अनल 'ओज', मुमताज नसीम 'श्रंगार', गजेंद्र प्रियांशु 'गीतकार', सुंदर मालेगावी 'हास्य, सपना सोनी 'श्रंगार' ने भी काव्य पाठ किया। मंच संचालन गोविंद राठी ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव जैन, महामंत्री नितिन जैन, कोषाध्यक्ष यशपाल जैन, मनीष जैन अमित जैन, कपिल जैन, शुभम जैन सहित दिगंबर जैन पंचायत सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
05 Apr 2023 11:34 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
