
kinner dance video
जबलपुर. किन्नर समाज द्वारा इस वर्ष भी शुक्रवार को धूमधाम से कजलियां जुलूस निकाला गया। बाजे गाजे के साथ थिरकती किन्नरों की टोली ने शहर की भलाई के लिए दुआएं दीं व मंगल कामना के गीत गाए।
जुलूस के रास्ते में जगह-जगह सड़क किनारे खड़े होकर लोगों ने किन्नरों से दुआएं लीं। लकड़गंज से खटीक मोहल्ला, सराफा, कोतवाली होते हुए हनुमान ताल में कजलियां विसर्जन के साथ जुलूस का समापन हुआ। यहां आनंद महोत्सव मनाया गया। किन्नर गुरु हीरा दीदी ने बताया कि वर्षों से यह शुभ यात्रा निकाली जाती है।
जिसमें क्षेत्र वासियों को दुआएं दी जाती हैं। मंगल कामना गीत गाते व नृत्य करते हुए विसर्जन के लिए कजलियां ले जाते हैं। इस अवसर पर मंगलामुखी किन्नर समाज की गुरु पदमा दीदी, कैट शर्मा, बबली तिवारी, काजल, खिलौना, नेहा, कशिश सहित बड़ी संख्या में किन्नर मौजद थे। किन्नर समाज की प्रमुख हीराबाई ने समाजसेवी डॉ. सुधीर अग्रवाल का शाल, श्री फल देकर सम्मान किया।
Published on:
02 Sept 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
