18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘निदाई से ही होगी तेवड़ा मुक्त चना की पैदावार’

कृषि अधिकारी पहुंचे खेत, किसानों को दी समझाइश

less than 1 minute read
Google source verification
kisan News jabalpur

कृषि अधिकारी पहुंचे खेत, किसानों को दी समझाइश

सिहोरा। किसान चने के खेत में खरपतवार तेवड़ा पौधे की निदाई भली-भांति करें तो खेत में चने की पैदावार तेवड़ा मुक्त रहेगी और उपज का अच्छा दाम मिलेगा तथा चना का सेवन करने वालों का स्वास्थ्य भी खराब नहीं होगा। यह समझाइश विभागीय अधिकारी कृषि मनीषा पटेल ने जनपद पंचायत के ग्राम मकुरा में किसान संगोष्ठी में शामिल किसानों से कही। उन्होंने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस राठौर, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव, ग्रापं सरपंच संत राम पटेल, सचिव रावेंद्र झारिया के साथ चना उत्पादक किसानों के खेतों का निरीक्षण किया।
विकास कार्यों का निरीक्षण
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने जपं सिहोरा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बेला की मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत बनी आधुनिक श्रीकृष्ण गोशाला का निरीक्षण किया। झांसी टिकरिया घाट सिमरिया की निर्माणाधीन गोशाला पड़रिया कला की सुदूर सडक़, खम्परिया में सामुदायिक सुलभ काम्प्लेक्स, देवरी लमतरा में नहर की साफ-सफाई, जुझारी में पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सीपी गोहिल, तहसीलदार राकेश चौरसिया, सीईओ आशा देवी पटले, सहायक यंत्री मनरेगा पंकज सिंह परिहार, उपयंत्री मनोज श्रीवास्तव, दीपक विश्वकर्मा, आकांक्षा नामदेव, सरपंच बेला, सुभाष पटेल, प्रदीप चौबे, राजेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल उपस्थित थे।