जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार शाम नगर आगमन हुआ। वे यहां से लाड़ली बहना योजना की शुरुआत कर एक क्लिक में लाभार्थी बहनों के खाते में एक हजार रुपए की राशि भेजेंगे। आयोजन में शामिल होने से पूर्व वे शहर के अति प्राचीन बड़ी खेरमाई मंदिर, हनुमानताल पहुंचे। यहां उन्होंने भगवती का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे।