
एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री का शुरू होगा रोड शो
जबलपुर. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत नई पात्र महिला आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया मंगलवार से दोबारा शुरू होगी। आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों तथा वार्डों में पूर्व के स्थानों पर मिलेंगे। इस बार 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित और ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एमएल मेहरा के अनुसार योजना में हुए नए संशोधनों के अनुक्रम में एक जनवरी 2023 की स्थिति में 21 वर्ष या उससे अधिक, लेकिन 23 वर्ष से कम आयु की विवाहित महिलाएं आवेदन दे सकेंगी। पात्रताधारी महिलाओं को समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी पूर्ण होने पर ही आवेदन की पात्रता होगी।
60 वर्ष से कम आयु की महिलाओं को लाभ
एक जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक, लेकिन 60 वर्ष से कम आयु वर्ग की ऐसी विवाहित महिला आवेदकों के आवेदन भी मंगलवार से लिए जाएंगे। अभी चार पहिया वाहन के रूप में केवल ट्रैक्टर वाहन स्वामी परिवार की महिला होने के कारण अपात्र थीं, ऐसी महिला आवेदकों से ट्रैक्टर का पंजीयन प्राप्त किया जाएगा तथा पंजीयन संख्या एवं ट्रैक्टर मालिकों के नामों का ऑनलाइन सत्यापन परिवहन विभाग के पोर्टल से किया जाएगा। एक ट्रैक्टर को एक परिवार की समग्र आईडी में मान्य किया जाएगा।
31 को प्रकाशन
जानकारी के अनुसार योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। 21 अगस्त को पात्र आवेदकों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। अंतिम सूची पर 21 से 25 अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त होंगी। आपत्तियों का निराकरण 26 से 29 अगस्त तक करते हुए 31 अगस्त को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 से 3 सितम्बर तक किया जाएगा।
Published on:
25 Jul 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
