जॉब मेला 2021: यहां हर किसी को मिलेगी मनचाही नौकरी, सैलरी भी है आकर्षक
तैयार कर लें अपने डॉक्यूमेंट, बैंकिंग, बीपीओ, टेक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल्स, सिक्युरिटी जॉब
रोजगार कार्यालय में रोजगार प्लेसमेंट, ड्राइव 11 से 19 जनवरी तक

जबलपुर। पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। वे आज ही अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लें। उनके लिए जबलपुर में एक सुनहरा मौका मिल रहा है। जिसमें उनकी योग्यता के अनुसार जॉब ऑफर की जाएंगी। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बंधन नहीं है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय कटंगा टीव्ही टॉवर के पास जबलपुर में 11 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रति दिन रोजगार प्लेसमेंट ड्राईव एवं 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होगा। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन करेंगे।
मेले में बैंकिंग, बीपीओ, टेक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल्स, सिक्युरिटी आदि सेक्टर की कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें 18 से 35 वर्ष के बीच आयु सीमा वाले आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक आई.टीआई डिप्लोमा या इंजीनियरिंग आदि है, भाग ले सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए 0761-4007028 और मोबाइल नंबर 9399958365 एवं 7974921081 पर संपर्क किया जा सकता है। निजी क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक आवेदक मार्कशीट, आधारकार्ड, फोटो एवं रिज्यूम आदि लेकर मेले में भाग ले सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज