
latest Hair Style
जबलपुर. सिटी गर्ल्स के बीच फैशन की डेफिनेशन हर थोड़े समय में बदलती रहती है। कभी यह फैशन उनके दूसरे लुक को दिखाता है तो कभी फैशन के रंग में वे डिफरेंट नजर आती है। यही वजह है कि सिटी गल्र्स द्वारा हर समय फैशन के रंग नजर आते हैं। इन दिनों सिटी गल्र्स के बीच मल्टीकलर हेयर एक्सटेंशन का फैशन नजर आ रहा है। इसमें डे्रस से मैचिंग एक्सटेंशन को सिटी गल्र्स यूज कर रही हैं।
कॉलेज गोइंग में ट्रेंड
मल्टीकलर एक्सटेंशन का ट्रेंड खासतौर पर कॉलेज गोइंग गल्र्स के बीच नजर आ रहा है। ड्रेस से मैचिंग कलर के अकॉर्डिंग सिटी गल्र्स इन एक्सटेंशन को कैरी कर रही हैं। ओपन हेयर के साथ पोनी और ओपन हेयर में इन एक्सटेंशन का यूज किया जा रहा है।
मल्टीकलर्स का यूज
सिटी गल्र्स का कहना है कि वे इन हेयर एक्सटेंशन को मल्टीकलर्स में यूज कर रही हैं। इसमें रेड, यलो, ग्रीन, ब्लू, रॉयल ब्लू, बरगंडी, ऑरेंज, मैजेंटा और गोल्डन शेड्स पसंद किए जा रहे हैं। हाइलाइटेड हेयर के बीच डॉर्क कलर के एक्सटेंशन गल्र्स को काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।
Published on:
31 Oct 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
