27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशनेबल लुक के लिए गर्ल्स अपनाएं ये हेयरस्टाइल व हेयर कलर, ये है लेटेस्ट ट्रेंड

हेयरस्टाइल को बेस्ट बना रहे मल्टीकलर एक्सटेंशनकॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच हेयर एक्सटेंशन और ओपन हेयर का ट्रेंड

less than 1 minute read
Google source verification
latest Hair Style

latest Hair Style

जबलपुर. सिटी गर्ल्स के बीच फैशन की डेफिनेशन हर थोड़े समय में बदलती रहती है। कभी यह फैशन उनके दूसरे लुक को दिखाता है तो कभी फैशन के रंग में वे डिफरेंट नजर आती है। यही वजह है कि सिटी गल्र्स द्वारा हर समय फैशन के रंग नजर आते हैं। इन दिनों सिटी गल्र्स के बीच मल्टीकलर हेयर एक्सटेंशन का फैशन नजर आ रहा है। इसमें डे्रस से मैचिंग एक्सटेंशन को सिटी गल्र्स यूज कर रही हैं।

कॉलेज गोइंग में ट्रेंड
मल्टीकलर एक्सटेंशन का ट्रेंड खासतौर पर कॉलेज गोइंग गल्र्स के बीच नजर आ रहा है। ड्रेस से मैचिंग कलर के अकॉर्डिंग सिटी गल्र्स इन एक्सटेंशन को कैरी कर रही हैं। ओपन हेयर के साथ पोनी और ओपन हेयर में इन एक्सटेंशन का यूज किया जा रहा है।

मल्टीकलर्स का यूज
सिटी गल्र्स का कहना है कि वे इन हेयर एक्सटेंशन को मल्टीकलर्स में यूज कर रही हैं। इसमें रेड, यलो, ग्रीन, ब्लू, रॉयल ब्लू, बरगंडी, ऑरेंज, मैजेंटा और गोल्डन शेड्स पसंद किए जा रहे हैं। हाइलाइटेड हेयर के बीच डॉर्क कलर के एक्सटेंशन गल्र्स को काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।